×

मप्र पूर्व विद्युत कंपनी के 21 जिलों में रीवा सबसे बदहाल: 183 ट्रांसफार्मर जलकर फेल, गांवों में अंधेरा, किसान बेहाल

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 21 जिलों में रीवा ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक 183 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। वेस्ट डिवीजन और मऊगंज सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से गांवों में अंधेरा है और किसान बुआई के समय बिजली संकट से जूझ रहे हैं। सतना स्टोर से ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से हर हफ्ते गाड़ियां खाली लौट रही हैं।

By: Yogesh Patel

Jul 25, 20259:11 PM

view6

view0

मप्र पूर्व विद्युत कंपनी के 21 जिलों में रीवा सबसे बदहाल: 183 ट्रांसफार्मर जलकर फेल, गांवों में अंधेरा, किसान बेहाल

हाइलाइट्स

  • रीवा जिले में 183 ट्रांसफार्मर फेल, सबसे खराब हालात वेस्ट डिवीजन और मऊगंज में।
  • ट्रांसफार्मर स्टॉक न मिलने के कारण हर सप्ताह खाली लौटती हैं विभागीय गाड़ियां।
  • बुआई के समय बिजली संकट से किसान बोरवेल और पंप चालू नहीं कर पा रहे, फसलें खतरे में।

रीवा, स्टार समाचार वेब

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 21 जिलों में रीवा ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक खराब ट्रांसफार्मर हैं। रीव जिला में अकेले ही 183 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, जो बदले नहीं जा रहे हैं। हर सप्ताह डिवीजन से सतना स्टोर गाड़ियां जाती है लेकिन ट्रांसफार्मर नही ंमिल पाता। गाड़ियां बेरंग ही लौट आती है। अब बिजली की किसानों को सख्त जरूर आन खड़ी हुई है। बुआई का समय चल रहा है। ऐसे में किसान पूरी तरह से बिजली पर आश्रित होने वाले हैं। बारिश नहीं हुई तो फसलों को बोर और पंप से ही पानी पहुंचना पड़ेगा। बिजली विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ सकती है। 

अभी तक लाइन लॉस के मामले में रीवा बदनाम था। अब खराब ट्रांसफार्मरों के मामले में भी सबसे आगे है। जिले के सभी डिवीजन में खराब ट्रांसफार्मरों की बाढ़ सी आ गई है। यह समस्या अभी की नहीं है। हमेशा ही बनी रहती है। पर्याप्त ट्रांसफार्मर डिवीजन को नहीं मिल पाते। इसके कारण खराब डीटीआर बदले नहीं जाते। स्थानीय लोग खराब ट्रांसफार्मर को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। यह वह खराब ट्रांसफार्मरों की लिस्ट हैं जिनकी डिमांड जेई ने आनलाइन दर्ज कराई है। कई ऐसे भी ट्रांसफार्मर हैं जो अभी आनलाइन दर्ज ही नहीं हुए हैं। उनकी संख्या कहीं ज्यादा है। यह समस्या पूर्व सीई आई के त्रिपाठी के समय भी थी। यह समस्या नई सीई प्रतिमा पाण्डेय के आने के बाद भी बनी हुई है। खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। 

वेस्ट डिवीजन और मऊगंज में सर्वाधिक खराब ट्रांसफार्मर 

रीवा जिला में सबसे खराब स्थिति पश्चिम संभाग की है। यहां शहर के आसपास के क्षेत्र भी अंधेरे में हैं। मोहल्लों और गांवों के ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। वेस्ट डिवीजन में कुल 138 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। इन्हें फिलहाल बदला नहीं गया है। वहीं मऊगंज डिवीजन में करीब 58 ट्रांसफाम्रर खराब हैं। इन्हें विभाग बदल नही ंपा रहा है। लोग परेशान हैं। सतना स्टोर गाड़ियां जाती हैं लेकिन सीई आफिस से डिमांड जनरेट नहीं करने के कारण ट्रांसफार्मर ही इश्यू नहीं हो पाता। 

सिर्फ शहर को छोड़कर गांव की हालत बदतर 

रीवा शहर को छोड़ दें तो गांव की हालत बदतर है। गांव में ट्रांसफार्मर जलने के बाद महीनों सुनवाई नहीं होती। ट्रांसफार्मर पर बिल बकाया होने के बाद भी बदलने में कई दिन लग जाते हैं। वही ंशहर में तुरंत बदल जाते हैं। बारिश में खराब ट्रांसफार्मर के कारण गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रीवा शहर के आसपास के ऐसे क्षेत्र जो पश्चिम संभाग में आते हैं। वहां तक ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। इन ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा रहा है।

त्योंथर के पूर्व विधायक ने लिखा था सीई को पत्र 

कुछ दिन पहले ही त्योंथर के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी का एक पत्र भी वायरल हुआ था। उन्होंने एक पत्र मुख्य अभियंता रीवा को लिखा था। उस पत्र में उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए ट्रांसफार्मर की डिमांड की थी। खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की बात सीई से कही थी। यह संख्या भी दर्जनों में भी थी। इसके अलावा भी खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए जनप्रतिनिधियों के पत्र अधिकारियों के पास लगातार पहुंचते ही रहते हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

रेड:  दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रेड: दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रीवा जिले के मझिगवां में प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यापारी के दुकान और घर से 2200 बोरियां धान व कोदौ जब्त की गईं। बिना जमीन और लाइसेंस के अवैध भंडारण कर उपार्जन केंद्रों में बेचने की तैयारी का खुलासा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:59 PM

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय में गायनी ओटी में ऑपरेशन के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। अधूरे ऑपरेशन में महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन नवजात को ओटी में ही छोड़ दिया गया, जिससे वह आग में जल गया। एक्सपायरी फायर उपकरण और शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल की गंभीर लापरवाही उजागर की है।

Loading...

Dec 15, 20253:55 PM

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा जिले के डभौरा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 400 डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है, जो ट्रेन से लाई गई थी।

Loading...

Dec 15, 20253:51 PM

वर्दी और पद के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने सगरा थाना प्रभारी से जुड़े प्रकरण में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब

वर्दी और पद के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने सगरा थाना प्रभारी से जुड़े प्रकरण में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब

रीवा जिले के सगरा थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए थाना परिसर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब की है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:47 PM

सीधी में मानवता को झकझोर देने वाली घटना: रामपुर नैकिन में 4 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, पुलिस की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल

सीधी में मानवता को झकझोर देने वाली घटना: रामपुर नैकिन में 4 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, पुलिस की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की प्रारंभिक चुप्पी और बाद में एसडीओपी द्वारा पुष्टि ने कानून-व्यवस्था और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading...

Dec 15, 20253:44 PM