भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी का मामला गहराया। फरियादी के आरोप और पुलिस की जांच में विरोधाभास सामने आया। पढ़ें क्यों उलझा यह संवेदनशील मामला।
By: Ajay Tiwari
Sep 10, 20256:10 PM
18
0

भोपाल: स्टार समाचार वेब
राजधानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी और मूर्ति खंडित होने के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। एक ओर जहां फरियादी ने तीन लोगों पर सीधे तौर पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर पुलिस जांच और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। इस विरोधाभास ने पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।
फरियादी और आरोपी अब्दुल अमीन (हलीम) के बीच पुराने विवाद का एंगल सामने आया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों के बीच पहले भी सामान उतारने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी एफआईआर 8 अगस्त 2025 को गौतम नगर थाने में दर्ज की गई थी। उस विवाद में गाली-गलौज, धमकी और गाड़ी जलाने की बातें भी सामने आई थीं। यह पुराना मामला ही ताजा घटना में दुश्मनी का कारण बन सकता है।
गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया कि अब्दुल हलीम का नाम जरूर एफआईआर में है, लेकिन जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय वह अपनी दुकान पर था। पुलिस के पास उसकी दुकान के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं।
वहीं, दूसरे आरोपी साहिल को भी पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन उसने घटना में शामिल होने से इनकार किया है। उसकी गिरफ्तारी उसी दिन दो अन्य घटनाओं (पीजीबीटी रोड और रंबा नगर) के संबंध में हुई थी, और इस मामले में उसकी भूमिका की जांच अभी जारी है। तीसरे आरोपी यासीन के बारे में फरियादी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन खुद फरियादी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आरोपियों को मौके पर नहीं देखा, बल्कि राह चलते लोगों ने उन्हें उनके नाम बताए थे।
फरियादी चरण सिंह कुशवाह, जो हिंदू एकता नवयुवक श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 सितंबर की रात करीब 8 बजे उनकी झांकी आरिफ नगर गेट नंबर-2 के पास पहुंची थी, तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। उन्होंने यामीन, अब्दुल हलीम और साहिल सहित अन्य लोगों पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया, जिससे बड़ी और छोटी दोनों प्रतिमाएं खंडित हो गईं। हालांकि, पुलिस के मुताबिक, बड़ी प्रतिमा सुरक्षित है, जबकि दो छोटी प्रतिमाएं—एक गणेश प्रतिमा का हाथ और दूसरी में बैल की सींग—टूटी हैं। घटना स्थल से पत्थर भी बरामद हुए हैं। जब फरियादी से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए बात करने से मना कर दिया।
दूसरी ओर, आरोपी अब्दुल हलीम ने मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें इस मामले पर कोई भी बयान देने से मना किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने उस दिन के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं और इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कह सकते। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और साक्ष्य मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की जनपद पंचायत सोहागपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पोंगरि में लोकायुक्त रीवा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव मंगलेश्वर मिश्रा को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
By: Ajay Tiwari
Oct 30, 20257:14 PM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में 'ड्रोन टेक वर्कशॉप एक्सपो 2025' में नई ड्रोन पॉलिसी की घोषणा की। उन्होंने कृषि, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा में ड्रोन के बहुआयामी उपयोग को विकास और नवाचार का सशक्त वाहक बताया। 4000 छात्रों ने लिया प्रशिक्षण।
By: Ajay Tiwari
Oct 30, 20256:21 PM

भोपाल निगम की 14वीं परिषद बैठक में बांदीखेड़ी जल आपूर्ति प्रस्ताव बहुमत से पास हुआ, जबकि कांग्रेस ने आपत्ति जताई। उद्यानिकी खरीदी में कोटेशन का उपयोग और सिटी बसों की कम संख्या पर सदन में जमकर हंगामा हुआ।
By: Ajay Tiwari
Oct 30, 20255:49 PM

भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) में मास्टर इन मास कम्युनिकेशन का छात्र दिव्यांश चौकसे तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
By: Ajay Tiwari
Oct 30, 20255:31 PM

मध्य प्रदेश में 2017 से छात्र संघ चुनाव न होने पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। कोर्ट ने उच्च शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी कार्रवाई न होने पर राज्य सरकार से 2 सप्ताह में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।
By: Ajay Tiwari
Oct 30, 20255:07 PM
