ढाका में सुरक्षा बिगड़ने के कारण भारतीय वीजा आवेदन केंद्र अस्थायी रूप से बंद। भारत ने बांग्लादेशी दूत को तलब कर भारतीय मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
By: Ajay Tiwari
Dec 17, 20255:59 PM
ढाका/नई दिल्ली:
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बिगड़ते सुरक्षा हालातों को देखते हुए भारत ने एक बड़ा कदम उठाया है। ढाका स्थित 'भारतीय वीजा आवेदन केंद्र' (IVAC) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह निर्णय क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता और भारतीय मिशनों के आसपास संभावित खतरों को देखते हुए लिया गया है।
ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में स्थित यह केंद्र बांग्लादेश में भारतीय वीजा सेवाओं का सबसे बड़ा और मुख्य हब है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में IVAC ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा कारणों से केंद्र को दोपहर 2:00 बजे के बाद बंद कर दिया गया। संस्थान ने उन आवेदकों को आश्वासन दिया है जिनकी अपॉइंटमेंट बुधवार के लिए निर्धारित थी। केंद्र ने कहा है कि इन आवेदनों के लिए जल्द ही नई तारीखें तय की जाएंगी, जिसकी सूचना आवेदकों को दे दी जाएगी।
इस घटनाक्रम के बीच नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया। भारत ने ढाका में भारतीय उच्चायोग और अन्य कार्यालयों के बाहर कुछ कट्टरपंथी समूहों द्वारा घेराव या हिंसा की योजना पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट संदेश दिया है कि 'वियना कन्वेंशन' के तहत अपने राजनयिक दायित्वों को निभाते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को भारतीय मिशनों और उनके कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। भारत ने दोहराया है कि अपने नागरिकों और राजनयिक संस्थानों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।