रीवा-हड़पसर (पुणे) नई साप्ताहिक एक्सप्रेस को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व मुख्यमंत्रीगणों द्वारा दिखाई गई हरी झंडी। इस नई ट्रेन से व्यापार, पर्यटन और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रीवा, सतना, चित्रकूट, बांदा होते हुए दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन का वादा, सतना स्टेशन का होगा विश्वस्तरीय कायाकल्प, और कैमा में तैयार होगा नया मालगोदाम। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
By: Yogesh Patel
Aug 04, 202544 minutes ago
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
रेलवे ने विंध्य क्षेत्र के लिए ट्रेनों की झड़ी लगा दी। पिछले तीन सालों में पहले वंदे भारत, रीवा-भोपाल ओवहर नाइट और अब रीवा-हड़पसर (पुणे ) नई साप्ताहिक का तोहफा दिया। रविवार को रीवा-हड़पसर इनॉगरल स्पेशल ट्रेन समेत जबलपुर-रायपुर एवं भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस को एक साथ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सतना स्टेशन में रीवा-हड़पसर इनॉगरल स्पेशल ट्रेन के आने पर सांसद गणेश सिंह ने हरी झंडी दिखाई। सांसद श्री सिंह ने इस ट्रेन में सफर करते हुए मैहर स्टेशन तक यात्रा की। इस दौरान ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से संवाद किया। सांसद ने मैहर स्टेशन में भी हरी झंडी ट्रेन को दिखाई।
जल्द बनेगा मालगोदाम, मिलेगी दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन
सासंद गणेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि काफी लंबे समय से विंध्य से पुणे के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग उठ रही थी। आज सौभाग्य का दिन है कि ये मांग भी यात्रियों को पूरी हो गई। इस ट्रेन के चलने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सांसद ने कहा कि रीवा से सतना, चित्रकूट, बांदा होते हुए दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। सतना स्टेशन विश्वस्तरीय स्टेशन बनेगा, इसका काम जल्द ही पूरा होगा। वहीं कैमा में रेलवे का नया मालगोदाम तैयार होगा जिससे व्यापारियों को माल लदान में राहत व शहरवासियों को जाम के झाम से राहत मिल सकेगी। नए मालगोदाम के टेंडर हो गए है। बहुत जल्द निर्माण एंजेसी काम शुरू करेगी। स्टेशन के पश्चिमी दिशा की तरफ आरएलडीए द्वारा रेलवे लैंड लीज पर देकर एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स तैयार करवाया जा रहा है। सतना स्टेशन एक आधुनिक स्टेशन बनेगा जिसमें सारी सुविधाएं होंगी।
नई रेललाइन पर दौड़े पैसेंजर ट्रेन
सांसद श्री सिंह ने मंच से ये मांग रेलवे के सामने रखी कि जब सतना-पन्ना नई रेललाइन में सतना से बरेठिया के बीच सीआरएस द्वारा ट्रायल करते हुए ट्रेन संचालन को हरी झंडी दे दी गई है तो रेलवे को कम दूरी की पैसेंजर ट्रेन चलाना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि सतना-पन्ना नई रेललाइन का कार्य काफी सुस्त गति से हो रहा है। सतना में क्षेत्रीय प्रबंधक की पोस्ट काफी समय से खाली है। इस पोस्ट को रेलवे खत्म करना चाहता है। उन्होंने कहा कि एरिया आॅफिसर की पोस्टिंग को लेकर रेलमंत्री से चर्चा की गई है। सतना में आपातकालीन कोटें ट्रेनों में कम होते जा रहे है।
रीवा-पुणे एक्सप्रेस के चलने से ये होंगे फायदे
शेड्यूल से हुई लेट, नहीं था डीजल
बताया गया कि पहले फेरे में चली 02152 रीवा-हड़पसर इनॉगरल स्पेशल ट्रेन रीवा से सुबह 10.45 पर चलनी थी लेकिन यह गाड़ी रीवा से ही लेट दोपहर 12.25 पर आई। जानकारों के अनुसार स्टेशन में हरी झंडी दिखाने के बाद भी ट्रेन 10 मिनट तक प्लेटफार्म में ही खड़ी रही। ऐसा इस लिए क्योंकि इस ट्रेन के चेयर कार में डीजल नही था। डीजल ड़ालने के बाद 12.40 पर गाड़ी को ग्रीन सिग्नल दिया गया।
इस तरह मिले यात्री
सतना से एसी-टू में 8, एसी-थ्री में 5, एसी इकोनॉमी में 1 एवं स्लीपर श्रेणी में 53 यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन करा कर सफर किया। वहीं रीवा से एसी-टू में 8, एसी-थ्री में 12 एवं स्लीपर में 56 यात्रियों ने सीट बुक करवाई थी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्र म में महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, विंध्य चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, जेडआरयूसीसी सदस्य विवेक अग्रवाल, उमेश प्रताप सिंह, रावेन्द्र सेठी एवं रेलवे अधिकारियों में अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार मंच पर मौजूद रहें। इसके अलावा सहायक वाणिज्य प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त संजीव राणा, एडीईएन राजेश पटेल, एडीएमई एके चौरसिया, स्टेशन प्रबंधक अब्दुल मतीन, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मनोज कुमार, स्टेशन वाणिज्य प्रबंधक अवध गोपाल मिश्रा, आरपीएफ निरीक्षक बीरेन्द्र कु मार यादव, जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज, सीटीआई डीके ओझा सहित अन्य रेलवे अधिकारी व कर्मचारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।