सतना में खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में है। स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार के रसगुल्ले में बाल मिलने और हाईप्रोफाइल होटल में एक्सपायरी डेट का पानी परोसे जाने के मामले सामने आए हैं। दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। नागरिकों ने फूड सेफ्टी विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं अधिकारी ने जांच की बात कही है।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 20258:08 PM
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। शहर में लगातार मिल रहे असुरक्षित खाद्य पदार्थों के मामलों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है । ताजा घटनाओं में एक ओर जहां मिठाई में बाल मिलने का मामला सामने आया है, वहीं दूसरी ओर शहर के एक हाईप्रोफाइल होटल में ग्राहकों को एक्सपायरी डेट वाला पानी परोसने का वीडियो वायरल हुआ है। पहला मामला स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध किशोरी मिष्ठान भंडार का है, जहां एक ग्राहक द्वारा खरीदकर खाए गए रबड़ी रसगुल्ले में बाल मिलने की शिकायत की। ग्राहक ने पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। बताया गया कि पहले तो दुकानदार टालमटोल करता रहा लेकिन मामले के तूल पकड़ते देख दूसरा रसगुल्ला बदलकर दिया।
वाटर बॉटल भी चर्चा में
इसी बीच एक पानी की बोतल का वायरल वीडियो चर्चा में है। दावा किया जा रहा है कि एक्सपायरी पानी की बोतल एक होटल कम रिजोर्ट में दी गई है। बोतल में मार्च माह की पैकिंग और 28 सितंबर को एक्सपायरी डेट दर्ज है। जब ग्राहक ने बोतल की तारीख देखी और आपत्ति जताई तो होटल प्रबंधन जवाब देने के बजाय टालमटोल करता नजर आया। बोतल कहां परोसी गई यह तो जांच में ही सोमने आएगा लेकिन बोतल में ओम रिसोर्ट का नाम अंकित है। दोनों मामलों में नागरिकों ने खाद्य सुरक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है।
देखिए अभी कोई शिकायत सामने नहीं आई है। वायरल वीडियो की पुष्टि करा जांच कराई जाएगी। यदि आरोप प्रमाणित हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शीतल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी