कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सोहावल और नागौद विकासखंड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य संस्थाओं व विद्यालयों में पाई गई अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की। जसो की चिकित्सक, बराकला की सीएचओ और नागौद की आशा कार्यकर्ता को निलंबित किया गया। विद्यालयों में पठन-पाठन की खामियों पर प्रधानाध्यापक, जन शिक्षक और बीआरसीसी की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए।
By: Star News
Aug 30, 20252 hours ago
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों के साथ सोहावल और नागौद विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन तथा विभागीय गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले में संचालित विद्यालयों व ग्रामीण अंचलों की आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मिलने वाले चिकित्सकीय सुविधा का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर को स्वास्थ्य संस्थाओं में भारी अनियमितता देखने को मिली। कई स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सकीय स्टाफ बिना सूचना के अनुपस्थित मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को बीपी तक नापना नहीं आ रहा था। इसके अलावा मौके पर मिले हितग्राहियों ने कलेक्टर से कई शिकायतें की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को तत्काल मौके पर मिली शिकायतों का निराकरण कर संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। बताया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र बराकला की सीएचओ, जसो स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सक डा. बीना सरकार और नागौद स्वास्थ्य केन्द्र की आशा कार्यकर्ता को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, सीईओ जनपद प्रतिपाल बागरी, अशोक मिश्रा, कृषि यंत्री एवं कृषि से संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
एनसीडी स्क्रीनिंग की जानकारी नहीं दे पाई सीएचओ
स्वास्थ्य केन्द्र बरा कला का निरीक्षण करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लवली वर्मा द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा था, इसके अलावा दस्तक अभियान भी संचालित था। कलेक्टर श्री एस ने सीएचओ को बीपी मशीन से जांच करने को कहा। सीएचओ द्वारा शोभित सिंह का बीपी चेक किया गया। इसके अलावा अन्य हितग्राहियों की भी जांच की गई। कलेक्टर ने जब एनसीडी स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी मांगी तो अधिकारी कुछ जवाब न दे सके। इस पर कलेक्टर द्वारा तत्काल नोटिस जारी करने को कहा गया और अधिक से अधिक कैम्प लगाकर हितग्राहियों की बीपी, सुगर की जांच करने के लिए कहा गया।
साहब अभी तक नहीं मिला चश्मा
कोठी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे कलेक्टर को हितग्राहियों ने घेर लिया और अपनी समस्या बताने लगे। मरीज अरुणा पांडेय ने कलेक्टर से कहा कि साहब मेरा चश्मा दिलवा दीजिए। कोठी स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नेत्र सहायक नंदा मिश्रा द्वारा मेरी आंख का परीक्षण किया गया था लेकिन चश्मा अभी तक नहीं मिला है। इस विषय को संज्ञान में लेते ही कलेक्टर ने सीएमएचओ डा. एलके तिवारी को अंधत्व निवारण कार्यक्रम से चश्मा दिलाने के लिए कहा और इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी नेत्र सहायकों की मीटिंग बुलाकर समीक्षा के निर्देश भी दिए हैं वहीं नेत्र सहायक को नोटिस जारी करने के लिए भी कहा गया है।
6 माह से अनुपस्थित थी चिकित्सक
जसो स्वास्थ्य केन्द्र के भ्रमण में पहुंचे अधिकारियों को उपस्थित स्टाफ ने बताया कि यहां पदस्थ चिकित्सक डा. वीना सरकार विगत 6 माह से अनाधिकृत तौर से अनुपस्थित हैं। इतना सुनते ही कलेक्टर द्वारा चिकित्सक के खिलाफ टरमिनेशन की कार्रवाई करने को कहा गया।
आशा कार्यकर्ता निलंबित
नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे कलेक्टर श्री एस ने सीएमएचओ को कहा कि नागौद में पदस्थ आशा कार्यकर्ता की शिकायत संज्ञान में आई है, आशा कार्यकर्ता द्वारा हाल ही में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से हितग्राही को ब्लड दिलाने के एवज में चार हजार रुपए की मांग की गई थी। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता द्वारा जिला अस्पताल में रेफर मरीज को अस्पताल की चिकित्सकीय सुविधाओं में कमी बताकर डराने का प्रयास किया जाता है और निजी अस्पताल ले जाने के लिए प्रेरित किया जाता है। सीएमएचओ को तत्काल उस आशा कार्यकर्ता को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। भ्रमण के दौरान सीएमएचओ डा. एलके तिवारी, डीसीएम डा. ज्ञानेश मिश्रा एवं शोभित सिंह मौजूद रहे।
बेपटरी मिला पठन-पाठन, हेडमास्टर समेत 3 की रुकेगी वेतनवृद्धि
कलेक्टर ने सोहावल विकासखंड के ग्राम मुड़हा कला में शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों के पास किताबों एवं पाठ्य सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय की पठन-पाठन की गतिविधियों के बारे में भी पूछताछ की। मुड़हा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मध्यान्ह के पूर्व कक्षा 6 में संस्कृत का एक पीरियड केवल पढाये जाने और कुछ बच्चों को किताबें नहीं मिलने की स्थिति में शाला के प्रधानाध्यापक कल्याणपति चतुर्वेदी, जन शिक्षक उदय तिवारी और बीआरसीसी दिवाकर तिवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। प्रधानाध्यापक स्वयं गणित विषय के शिक्षक है लेकिन विद्यालय में आज तक गणित विषय का अध्यापन शुरू नहीं करने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। मुड़हा कला के सरपंच प्रमोद सिंह ने बताया कि विद्यालय की बाउंड्री बाल और मध्यान्ह भोजन की किचेन शेड क्षतिग्रस्त हो गया है। कलेक्टर ने मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर जिला स्तर पर भेजने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उचित तरीके से स्कूल का संचालन नहीं पाये जाने पर प्रधानाध्यापक और जन शिक्षक तथा बीआरसीसी की वार्षिक वृद्धि रोकने नोटिस जारी करने के निर्देश डीपीसी को दिये।
अधूरी मिली पुस्तकें जसो प्राचार्य को भी नोटिस
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अधिकारियों के साथ नागौद विकासखंड के सितपुरा में उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से स्थापित पाली हाउस का निरीक्षण किया। पाली हाउस में गुलाब की खेती की जा रही है। कलेक्टर ने नागौद के जसो में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण कर छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं एवं पठन-पाठन की गतिविधियों की जानकारी ली। जसो के बालिका छात्रावास में छात्राओं से बातचीत के दौरान कुछ छात्राओं को पूरी किताबें मिलना नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने छात्रावास से संलग्न संस्था हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य, जसो और जन शिक्षक को भी एक वेतन वृद्धि रोकने की नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने छात्रावास में संचालित इन्ट्रेक्टिव पैनल का भी निरीक्षण किया तथा पैनल में पाठ्य सामग्री से संबंधित जानकारी शैक्षणिक सामग्री प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि डीपीसी और जिला संयोजक आदिम जाति आपस में समन्वय स्थापित कर सभी छात्रावासों के इन्ट्रेक्टिव पैनल पर शैक्षणिक सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने नागौद के विपणन केन्द्र का निरीक्षण कर किसानों को उर्वरक वितरण व्यवस्था का भी अवलोकन किया।