राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने हाट बाजारों और दूरदराज के क्षेत्रों में सिकल सेल और टीबी की स्क्रीनिंग के लिए शिविर आयोजित करने पर जोर दिया है। उन्होंने सिकल सेल अभियान की अवधि बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग की अपील भी की।
By: Ajay Tiwari
Sep 10, 20255:05 PM
14
0

भोपाल: स्टार समाचार वेब
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दूरदराज के इलाकों और हाट बाजारों में सिकल सेल और टीबी (तपेदिक) की जाँच के लिए स्क्रीनिंग शिविर लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि ऐसा करने से उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी जो अक्सर इन सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिकल सेल जाँच का 100 दिवसीय अभियान बहुत सफल रहा है और इसे 125 दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए।
यह बात राज्यपाल ने राजभवन में स्वास्थ्य, आयुष और जनजातीय कार्य विभागों की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया, ताकि परिवार कल्याण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया जा सके।
जनप्रतिनिधियों का सहयोग और आयुर्वेदिक उपचार
राज्यपाल ने सांसदों और विधायकों से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उनकी निधि से मदद करने का भी आग्रह किया। उन्होंने खुद भी जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में अपील करने की बात कही। उन्होंने एकलव्य विद्यालयों में सिकल सेल जाँच शिविरों के आयोजन की सराहना की और जनजातीय छात्रावासों के शिक्षकों और प्राचार्यों को इस रोग के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा, राज्यपाल ने सिकल सेल रोगियों के लिए आयुर्वेदिक दवाओं के वितरण को बेहतर बनाने की बात भी कही। बैठक में बताया गया कि धार और बड़वानी जिलों में बड़ी संख्या में मरीजों को ये दवाएं दी जा रही हैं।
सफल अभियान और भविष्य की योजनाएं
समीक्षा बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि सिकल सेल के 100 दिवसीय अभियान के दौरान 12 लाख से अधिक जेनेटिक कार्ड वितरित किए गए हैं। विभाग की योजना 1 करोड़वां कार्ड प्रधानमंत्री द्वारा वितरित करवाने की है।
अधिकारियों ने बताया कि टीबी और सिकल सेल प्रबंधन के प्रयासों के बेहतर नतीजे दिख रहे हैं, जिसमें टीबी रोगियों के ड्रॉपआउट और मृत्यु दर में कमी आई है। साथ ही, सिकल सेल प्रबंधन से मातृ मृत्यु दर में भी कमी देखने को मिली है। राज्यपाल ने यह भी बताया कि वे अपने जिलों के दौरों के दौरान पीएम जनमन, धरती आबा अभियान, सिकल सेल और टीबी जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा जरूर करेंगे।

मध्यप्रदेश के धार जिले की भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव की पुनर्स्थापना के लिए हिंदू समाज संकल्पित है। 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर्व मनाया जाना है। ऐसे में महज दो मंगलवार ही शेष हैं और दो ही सत्याग्रह होना है। इसके बाद 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर मां वाग्देवी का जन्मोत्सव भक्तिभाव से मनाया जाएगा।
By: Arvind Mishra
Jan 07, 202612:02 PM

रीवा नगर निगम ने दूषित पानी की समस्या से निपटने के लिए टास्क फोर्स गठित की है। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि निर्बाध, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता है, अवैध नल कनेक्शन पर एफआईआर होगी।
By: Yogesh Patel
Jan 06, 20269:18 PM

सीधी जिले के नेबुहा गांव में बघेला रिसॉर्ट के आसपास बाघिन टी-40 अपने तीन शावकों के साथ पांच दिनों से सक्रिय है। मवेशियों के शिकार और रात में बढ़ती हलचल से दहशत का माहौल, वन विभाग अलर्ट मोड पर है।
By: Yogesh Patel
Jan 06, 20269:12 PM

सतना जिला अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। फायर एनओसी के बिना अस्पताल संचालित हो रहा है। एक्सपायरी रहित सिलेंडर, अधूरा फायर सेफ्टी कार्य और ठेकेदार की लापरवाही मरीजों की जान पर खतरा बन रही है।
By: Yogesh Patel
Jan 06, 20269:03 PM

सतना रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालकों की अव्यवस्था से भीषण जाम लग गया। एम्बुलेंस तक फंसी रही। नो-पार्किंग, प्री-पेड बूथ और पुलिस तैनाती की कमी से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
By: Yogesh Patel
Jan 06, 20268:14 PM
