ट्रेड डील, ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा, और बार्सिलोना में सीएम का संवाद: एक नज़र में मुख्य खबरें
By: Star News
Jul 20, 20251:44 AM
नमस्कार,
स्टार सुबह... (20 जुलाई 2025) खबरों के सफरनामे में ट्रेड डील की... ऑनलाइन सट्टेबाजी पर कसता शिकंजा, बार्सिलोना में एमपी के सीएम भारतीयों के बीच संवाद की और बहुत कुछ..
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ब्रिटेन और मालदीव की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाने वाले हैं। यात्रा का उद्देश्य भारत के कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करना है। इस दौरान व्यापारिक समझौते और राजनीतिक सहयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा। यात्रा का पहला चरण 23-24 जुलाई को ब्रिटेन का होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली. बेटिंग एप केस में दुनिया की दो बड़ी कंपनियों पर भारतीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कस दिया है। इस केस में गूगल और मेटा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है।दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े केसों की जांच के सिलसिले में गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. भारत ने मलेरिया के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। देश की पहली स्वदेशी मलेरिया वैक्सीन अब तैयार हो गई है। इस वैक्सीन को आईसीएमआर ने विकसित किया है। अब इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए एक प्राइवेट कंपनी के साथ साझेदारी की जाएगी। यह वैक्सीन आने वाले समय में लाखों लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगी। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में प्रवासी भारतीयों और "फ्रेंड्स ऑफ एमपी" के साथ संवाद करते हुए मध्य प्रदेश को निवेश का एक सशक्त मंच बताया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार ने नीति, प्रक्रिया और प्रोत्साहन में प्रभावी सुधार किए हैं, जिससे निवेशकों को वास्तविक लाभ और विश्वास दोनों मिल रहे हैं। विस्तार से पढ़िए...
एम्स भोपाल ने WURI रैंकिंग 2025 में हासिल की वैश्विक उपलब्धि
भोपाल. भोपाल एम्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित किया है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग फॉर इनोवेशन (WURI) 2025 में संस्थान ने विजनरी लीडरशिप श्रेणी में वैश्विक स्तर पर 34वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि एम्स भोपाल की रणनीतिक सोच, इनोवेटिव लीडरशिप और समाज पर प्रभाव डालने वाले प्रयासों के लिए दिए गए हैं। विस्तार से पढ़िए...
चलते-चलते..
जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा वो होता हैं, जब कोई आपको कहता हैं,... मैं आपके पिता को जानता हूं "वह महान व्यक्ति हैं।"