गंजबासौदा। नगर के पास स्थित ग्राम देवली में बेतवा नदी के घाट से बडे पैमाने पर रेत का उत्खनन किया जाता है। इस बार भी अवैध उत्खननकर्ता इस घाट से लगातार बडे पैमाने पर रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन कर रहे थे। इसकी जानकारी खनिज विभाग को मिलने पर शनिवार को खनिज विभाग के अधिकारियों ने देवली पहुंचकर रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें मशीनों सहित उत्खनित रेत जब्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवली घाट रेत के उत्खनन के लिए काफी प्रसिद्ध है। क्योंकि इस गांव के एक और गंज बासौदा तहसील का क्षेत्र है तो दूसरी ओर कुरवाई तहसील का क्षेत्र लग जाता है। रेत के अवैध उत्खनन में लगे लोग इस स्थिति का फायदा उठाते हैं और खनिज एवं प्रशासनिक अधिकारियों को चकमा देते हुए रेत का उत्खनन करते रहते हैं। इस बार भी खनिज विभाग की जानकारी के बिना देवली घाट से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। गत दिवस इसी रेत खदान से रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद इस घाट से रेत जानकारी सार्वजनिक हुई। जिसके बाद शनिवार को खनिज विभाग के निरीक्षक राजीव कदम के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई की। बताया जाता है कि खनिज विभाग की टीम ने मौके से रेत उत्खनन में इंपर सहित दर्जनों ट्राली उत्खनित लगी पनडुब्बी बोट, एक मशीन, रेत जब्त की है, लेकिन इस पूरी कार्रवाई की जानकारी खनिज अमला देने से बचता रहा। इस संबंध में खनिज निरीक्षक राजीव कदम को कई बार फोन लगाए गए, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं प्रशांत तिवारी से संपर्क करने पर किए। जिला खनिज अधिकारी उन्होंने बताया कि जांच टीम निरीक्षक राजीव कदम के नेतृत्व में गई है वे ही जानकारी दे सकेंगे।