स्टार समाचार
×

मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल 15 की विजेता, सुभाजीत और स्नेहा शंकर को पीछे छोड़ा

सोनी टेलीविज़न के चर्चित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के विजेता की घोषणा कर दी गई है. इस साल शो की विजेता हैं कोलकाता की मानसी घोष.

By: demonews

May 17, 20251 hour ago

view1

view0

मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल 15 की विजेता, सुभाजीत और स्नेहा शंकर को पीछे छोड़ा

अपनी जादुई आवाज़ से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली मानसी को ट्रॉफ़ी के अलावा 25 लाख रुपये का इनाम और एक कार भी मिली है.

विजेता की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर फ़ैंस मानसी घोष को लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं.

उन्होंने फ़ाइनल में सुभाजीत और स्नेहा शंकर को मात दी.

दर्शकों की चहेती मानसी

मानसी घोष (विनर), सुभाजीत चक्रवर्ती (रनर अप) और स्नेहा शंकर (सेकंड रनरअप)

इमेज स्रोत,sonytvofficial

इमेज कैप्शन,रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के फाइनल में पहुंचने वाले टॉप तीन सिंगर मानसी, सुभाजीत और स्नेहा.

ख़िताब तो मानसी के नाम हुआ, लेकिन इस रियलिटी शो में तीसरे स्थान पर रहीं स्नेहा शंकर भी ख़ूब चर्चा में हैं.

दरअसल, ग्रैंड फ़िनाले से पहले ही स्नेहा को एक बड़ा ऑफ़र मिल गया था. टी सीरीज़ के एमडी भूषण कुमार ने उन्हें अपनी कंपनी में गाने का एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफ़र कर दिया था.

मानसी का ये इंडियन आइडल का सफ़र बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने अपनी दमदार गायकी की बदौलत अपने साथी फाइनलिस्ट सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को मात दी.

मानसी ने पूरे शो के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों की चहेती बनने में सफल रहीं.

इंडियन आइडल के इस सीज़न को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने जज किया.

साल भर चला ये इंडियन आइडल 15 का सफ़र अब ख़त्म हो चुका है. मानसी के लिए ये सफ़र बेहद यादगार रहा.

मानसी घोष अभी सिर्फ़ 24 साल की हैं. वह कोलकाता के दमदम इलाक़े की रहने वाली हैं.

मानसी ने क्राईस्टचर्च गर्ल्स स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने अंग्रेज़ी में ग्रेजुएशन की.

वह चार साल की थीं, जब संगीत का दामन थामा था.

मानसी ने इंडियन आइडल में बताया, "जैसा कि पारंपरिक बंगाली परिवार में होता है, मैं बहुत छोटी थी, तब से गाना सीख रही हूँ."

"मेरी माँ को भी गाने का शौक था. वह चाहती थीं कि मैं एक अच्छी सिंगर बनूँ, तो मैंने 4 साल की उम्र में गाना शुरू किया. बाद में मुझे अहसास हुआ कि संगीत मेरी रगों में दौड़ता है."

मानसी इससे पहले भी सुपर सिंगर नाम के एक अन्य रियलिटी टीवी शो में रनर-अप रह चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि वह शो बंगाली में था और इंडियन आइडल उनका पहला नेशनल शो था, जहाँ उन्होंने हिस्सा लिया और जीत हासिल की.

मानसी का बिंदास अंदाज़

मानसी घोष

इमेज स्रोत,manasighosh.official

इमेज कैप्शन,मानसी घोष का कहना है कि वो प्लेबैक सिंगिंग के लिए भी कोशिश करेंगी.

मानसी घोष कई सालों से बंगाल में लाइव शोज़ कर रही हैं.

मानसी का ख़ुद का एक म्यूज़िक बैंड भी है, जिसका नाम है मानसी एंड मोनार्क्स.

मानसी इंडियन आइडल 15 की बेहद मज़बूत प्रतियोगियों में से एक थीं. शो के दौरान उनका बिंदास अंदाज़ कई बार सामने आया.

एक बार शो में संगीता बिजलानी बतौर गेस्ट आईं, तो मानसी ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा जो आज तक किसी ने नहीं पूछा था.

उन्होंने संगीता बिजलानी से पूछा, "क्या ये सच है कि आपकी और सलमान खान की शादी के कार्ड तक छप चुके थे?"

इस सवाल ने सभी को चौंका दिया था.

मशहूर गायक सोनू निगम भी मानसी की गायकी के फ़ैन बन गए थे. उन्होंने मानसी को कहा था, "तुम्हारी आवाज़ में एक जादू है, तुम बहुत काबिल हो."

इंडिपेंडेंट म्यूजिक करियर का सपना

मानसी घोष

इमेज स्रोत,sonytvofficial

इमेज कैप्शन,रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 की विजेता मानसी घोष इंडिपेंडेंट म्यूजिक बनाना चाहती हैं.

मानसी इस बड़ी जीत के बाद चाहती हैं कि वह लाइव शोज़ करें.

ट्रॉफ़ी जीतने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया, "मुझे आगे चलकर गाने बनाने हैं. मुझे कंपोज करने का शौक है. हालांकि, मैं प्लेबैक के लिए भी कोशिश करूंगी."

"मगर, अभी सारे ट्रेंडिंग गाने इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के ही हैं. अभी इंडिपेंडेंट म्यूज़िक का दौर चल रहा है और मैं वही करना चाहती हूँ."

ट्रॉफ़ी हाथ में पकड़े मानसी ने कहा कि उन्हें अब भी यक़ीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने ये ख़िताब जीत लिया है.

उन्होंने कहा, "अभी भी मुझे हिट नहीं किया है कि मैंने ये ट्रॉफ़ी जीत ली है. मैं बहुत ही ग्रेटफ़ुल हूँ, मुझे सबसे बहुत प्यार मिला है. मेरे दिमाग़ में बहुत कुछ चल रहा है. मैं बोल भी नहीं पा रही हूँ. सबका बहुत शुक्रिया."

Loading...

COMMENTS (0)

RELATED POST

सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती के साथ जो साढ़े चार साल में हुआ, कौन करेगा उसकी भरपाई?

1

0

सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती के साथ जो साढ़े चार साल में हुआ, कौन करेगा उसकी भरपाई?

करीब साढ़े चार साल पहले दो ख़बरें मीडिया में छाई हुई थीं. एक थी कोरोना और दूसरी हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत.

May 17, 20251 hour ago

मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल 15 की विजेता, सुभाजीत और स्नेहा शंकर को पीछे छोड़ा

1

0

मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल 15 की विजेता, सुभाजीत और स्नेहा शंकर को पीछे छोड़ा

सोनी टेलीविज़न के चर्चित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के विजेता की घोषणा कर दी गई है. इस साल शो की विजेता हैं कोलकाता की मानसी घोष.

May 17, 20251 hour ago

परेश रावल का दावा- पेशाब पीने से हुए थे ठीक, क्या मूत्र पीने से बीमारी या चोट ठीक हो सकती है?

1

1

परेश रावल का दावा- पेशाब पीने से हुए थे ठीक, क्या मूत्र पीने से बीमारी या चोट ठीक हो सकती है?

अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी नेता परेश रावल का एक बयान सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है.

May 17, 20252 hours ago

फ़िल्म अभिनेता एजाज़ ख़ान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर क्यों मचा है हंगामा?

1

0

फ़िल्म अभिनेता एजाज़ ख़ान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर क्यों मचा है हंगामा?

फ़िल्म एक्टर एजाज़ ख़ान ओटीटी पर अपने शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उनपर अपने शो में अश्लील कंटेट दिखाने का आरोप है.

May 17, 20252 hours ago

बाबिल: इरफ़ान ख़ान के बेटे का वायरल वीडियो और उसे लेकर उठते सवाल

1

0

बाबिल: इरफ़ान ख़ान के बेटे का वायरल वीडियो और उसे लेकर उठते सवाल

बाबिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर उनकी टीम ने सफ़ाई दी है

May 17, 20252 hours ago