सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन में आयोजित समारोह में उन्हें ‘विजनरी इंडियंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों द्वारा प्रदान किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की आकाशवाणी इकाई और गोल्डन स्पैरो संस्था के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया. गौरतलब है कि कुलपति प्रो. गुप्ता का नाम देश की अग्रणी महिलाओं में शुमार है जो 4 सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलपति रह चुकी हैं. उनका नाम शिक्षा क्षेत्र में भारत की शीर्ष प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हैं। उन्हें ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद रैंक से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें ई.के. जानकी अम्मल राष्ट्रीय पुरस्कार, सरस्वती सम्मान, विज्ञान रत्न, डॉ. साह आबिदी विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार सहित 80 से अधिक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्होंने अकादमिक शोध एवं साझेदारी हेतु 5 महाद्वीपों के 18 से अधिक देशों का भ्रमण किया है। इन उपलब्धियों के कारण उन्हें यह विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया है. विश्वविद्यालय परिवार उनकी इस उपलब्धि पर हर्षित और गौरवान्वित है।