करीब साढ़े चार साल पहले दो ख़बरें मीडिया में छाई हुई थीं. एक थी कोरोना और दूसरी हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत.
By: Star News
May 17, 20255:02 PM
इस घटना के बाद ऐसा लगा जैसे सुई आकर रिया चक्रवर्ती पर ही रुक गई हो.
इस घटना के बाद रोज़ कथित नई-नई जानकारियों ने लोगों के दिलो दिमाग़ में कौतूहल तो जगाया ही, वहीं मीडिया भी इस ख़बर से चिपकी रही जैसे इस घटनाक्रम की परत दर परत जानकारी उसके पास है.
छोटी से छोटी जानकारी एक स्कूप की तरह पेश की गई. इस दौरान ऐसा लगा जैसे ये मामला कोरोना पर हावी हो रहा हो.
इन बीते वर्षों में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ जाँच चली. 27 दिन जेल में गुज़ारने पड़े. समाज ने उन्हें और उनके परिवार को कठघरे में खड़ा किया. उनकी ट्रोलिंग हुई और मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ा.
इस रिपोर्ट में अभिनेता की मौत के मामले में किसी साज़िश से इनकार किया गया है. एक तरह से कहा जा सकता है कि रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी गई है.
हालांकि, अब पटना की विशेष अदालत और मुंबई की विशेष अदालत इस पर क्या निर्णय लेगी, ये देखने वाली बात होगी.
स मामले में पहली क्लोज़र रिपोर्ट रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली उनके पिता की शिकायत से जुड़ी है. दूसरी क्लोजर रिपोर्ट, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की सुशांत की बहनों के ख़िलाफ़ शिकायत से संबंधित है.
रिया चक्रवर्ती की तरफ़ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है.लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक़, रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए हैं. वहीं उनके भाई शौविक ने वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है- 'सत्यमेव जयते'.
अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ''कोई मीडिया है जो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफ़ी मांगेगा.''दीया मिर्ज़ा लिखती हैं, ''आपने उनको विच हंट किया. आपने टीआरपी के लिए, उनको गहरा दुख पहुँचाया और शोषण किया. माफ़ी माँगिए. इतना तो कम से कम आप कर ही सकते हैं.''
इमेज स्रोत,Getty Images
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था.
इसके बाद उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर एक तबके ने नफ़रती बयानबाज़ी की थी. मीडिया में भी इस ख़बर को सनसनीख़ेज मामले के तौर पर पेश किया गया था.
रिया चक्रवर्ती ने इस घटना के एक महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ी थी और सोशल मीडिया पर बताया था कि वह सुशांत की गर्लफ़्रेंड थीं.
साथ ही इंस्टाग्राम पर लिखा था, "अभी तक अपने जज़्बातों पर काबू पाने के लिए जूझ रही हूँ. ख़ुद से लड़ रही हूँ. मेरे दिल में एक सूनापन आ गया है. तुम वह हो जिसने मुझे प्यार पर... और प्यार की ताक़त पर भरोसा करना सिखाया. तुमने मुझे सिखाया कि कैसे गणित का एक छोटा सा फ़ॉर्मूला ज़िंदगी को समझने में मदद करता है. मैंने तुमसे हर दिन सीखा है. मैं कभी यह बात नहीं मान पाऊँगी कि तुम अब यहाँ नहीं हो. मैं जानती हूँ कि तुम अब ज़्यादा सुकून की ज़िंदगी जी रहे हो."
जब ये घटना हुई तब रिया चक्रवर्ती भी फ़िल्मी इंड्रस्ट्री में अपने पाँव जमाने की कोशिश कर रही थीं. एक तरफ दोस्त को खोने का ग़म था, वहीं हर रोज़ नित नए आरोपों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसी ख़बरें आईं कि सुशांत सिंह राजपुत अवसादग्रस्त थे और उसके लिए वे दवा लेते थे. वहीं ड्रग्स लेने की बात भी सामने आई थी.