आज की 'स्टार सुबह' में पढ़ें: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का ISS पर ऐतिहासिक आगमन, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मानहानि मामले में कोर्ट का समन, और ब्लैक बॉक्स मिलने से किसी बड़े हादसे का सच आएगा सामने।
By: Ajay Tiwari
नमस्कार,
'स्टार सुबह'... (27 जून 2025) हर सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी। खबरों का सफरनामा शुरू करने से पहले यह जरूर कहूंगा... हर सुबह एक खाली स्लेट की तरह है, जिस पर हम जो चाहे वह लिख सकते हैं, लेकिन जो हमारे आसपास घट रहा होता है, उससे केवल रू-ब-रू हो सकते हैं..
फ्लोरिडा. शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट आज यानी, 26 जून को शाम 4:01 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गए। करीब 28 घंटे के सफर के बाद बाद लक्ष्य पर पहुंचे हैं। शुभांशु ISS पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली. सरकार ने गुरुवार दोपहर जानकारी दी कि 12 जून को अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान हादसे के बाद बरामद ब्लैक बॉक्स से डेटा सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया गया है। इस ब्लैक बॉक्स में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर शामिल हैं, जो हादसे के वक्त की अहम जानकारियां रिकॉर्ड करते हैं। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार से लेकर सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही 70 साल से ऊपर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आयुष्मान कार्ड से फ्री उपचार कराया जाएगा। यही नहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पीएम एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने पदोन्नति नियम-2025 को अंतिम रूप दे दिया है, जो अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए पदोन्नति में आरक्षण में बड़ा बदलाव करने वाला है। नए नियमों के तहत, SC और ST वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण तो मिलेगा, लेकिन स्थायी नहीं रहेगा। विस्तार से पढ़िए...
चलते-चलते..
भले ही हमें अपनी मेहनत का फल तुरंत न दिखाई दे, लेकिन हमें हार नहीं माननी चाहिए और अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए।