स्टार सुबह, खबरों के सफरनामे में आपका स्वागत है। हर सुबह देश-दुनिया और आपके आसपास की खबरों से अपडेट करता है यह बुलेटिन। आज यानी 17 नवंबर सुबह बात बिहार में सरकार गठन की कवायद की... लालू कुनबे में कलह की.. जैश टेरर मॉड्यूल की महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी की... राजाराम मोहनराय को लेकर बिगड़े मप्र के मंत्री के बोल की.
By: Ajay Tiwari
Nov 17, 20255:11 AM
नमस्कार,
स्टार सुबह, खबरों के सफरनामे में आपका स्वागत है। हर सुबह देश-दुनिया और आपके आसपास की खबरों से अपडेट करता है यह बुलेटिन। आज यानी 17 नवंबर सुबह बात बिहार में सरकार गठन की कवायद की... लालू कुनबे में कलह की.. जैश टेरर मॉड्यूल की महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी की... राजाराम मोहनराय को लेकर बिगड़े मप्र के मंत्री के बोल की.
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की शानदार जीत के बाद, अब राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच मंत्रिमंडल के गठन और घटक दलों की हिस्सेदारी को लेकर पहले दौर की बातचीत सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। विस्तार से पढ़िए..
पटना. बिहार चुनाव के नतीजों के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लगातार मुखर होकर अपनी आवाज उठा रही हैं। अब उन्होंने नया पोस्ट कर संजय यादव और रमीज पर गंदी गालियां दीं, मारने के लिए चप्पल उठाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने रोते हुए मां-बाप का घर छोड़ आईं। विस्तार से पढ़िए..
अनंतनाग . जैश-ए-मोहम्मद के टेरर मॉड्यूल की जांच में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीमों ने अनंतनाग में छापेमारी कर हरियाणा की एक महिला डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गिरफ्तार महिला डॉक्टर की पहचान रोहतक, हरियाणा की डॉ. प्रियंका शर्मा के रूप में हुई है। विस्तार से पढ़िए..
फरीदाबाद. दिल्ली में लाल किले के सामने बम ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद और नूंह में आतंक का नेटवर्क लगातार सामने आ रहा है। इसे तोड़ने के लिए एनआईए समेत अन्य जांच एजेंसियां और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार मस्जिद, किराएदारों के कमरे, खाद-बीज की दुकानें, कारों की बिक्री करने वाले डीलर, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं की चेकिंग कर रही है। फरीदाबाद के धौज गांव स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े और डॉ. उमर, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन के संपर्क में आए 200 लोग रडार पर हैं। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आगर मालवा में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह में दिए अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान राजा राममोहन राय को अंग्रेजों का दलाल कह दिया था, जिसके बाद उनका बयान विवादों में आ गया। विस्तार से पढ़िए..
रतलाम. जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरन में एक शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय गोविंद कसावत के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसी के जीजा ने दुष्कर्म किया। यह शर्मनाक वारदात पीड़िता के घर में उस समय हुई जब वह अकेली थी। पीड़िता के पिता मजदूरी करते हैं और माँ मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. पुलिस ने नकली नोटों को बाजार में खपाने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। आरोपी को पिपलानी इलाके में दोबारा नकली नोट चलाते समय पहचान लिए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसके बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। विस्तार से पढ़िए..
चलते- चलते..
मनुष्य पाप करते समय पाप से नहीं डरता, पाप के खुलने से डरता हैं।