रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरन में 50 वर्षीय शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक गोविंद कसावत पर घर में अकेली छात्रा से छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
By: Ajay Tiwari
Nov 16, 20255:38 PM
रतलाम. स्टार समाचार वेब
रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरन में एक शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय गोविंद कसावत के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना के दिन उसकी स्कूल की छुट्टी थी और उसके परिजन काम से बाहर गए थे, जिसके कारण वह घर पर अकेली थी। दोपहर करीब 3:30 बजे, जब वह खेत से चने देखकर वापस लौट रही थी, तो आरोपी शिक्षक गोविंद कसावत उसका पीछा करते हुए उसके घर तक आ पहुँचा।
छात्रा के घर में प्रवेश करने के दौरान, आरोपी ने उसे अकेला पाकर बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया और घर के अंदर घुसने की कोशिश की। उसने छात्रा से उसका फ़ोन नंबर मांगा और पैसे देने का प्रलोभन भी दिया। छात्रा ने जब शोर मचाया और घर से बाहर भागी, तो आरोपी डरकर अपने घर चला गया।
इसके बाद, जब छात्रा आरोपी के घर उससे सवाल करने गई, तो उसने मामले को किसी को न बताने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने बताया तो वह उसे जान से मार देगा। छात्रा की शिकायत पर, रावटी पुलिस ने आरोपी शिक्षक गोविंद कसावत के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस वर्तमान में आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है।