भोपाल के ऐशबाग में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को 90 डिग्री पर मोड़ने के मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के 8 इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है। इस तकनीकी गड़बड़ी के लिए 7 मौजूदा इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है,
By: Star News
Jun 29, 20259:21 AM
3
0
हाइलाइट्स
भोपाल. स्टार समाचार वेब
भोपाल के ऐशबाग में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को 90 डिग्री पर मोड़ने के मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के 8 इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है। इस तकनीकी गड़बड़ी के लिए 7 मौजूदा इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक सेवानिवृत्त इंजीनियर भी कार्रवाई के दायरे में आए हैं। इनमें दो मुख्य अभियंता भी शामिल हैं। पुल का डिज़ाइन बनाने और निर्माण करने वाली दो फर्मों को भी सरकार ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हुई है, जिन्होंने आरओबी पर आवागमन शुरू होने से पहले ही जांच करवाई थी। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने के बाद शनिवार देर रात यह कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरओबी में सुधार के लिए एक कमेटी बनाई गई है और सुधार के बाद ही इसका लोकार्पण होगा। उन्होंने अधिकारियों को रेलवे बोर्ड से संपर्क कर मोड़ वाले हिस्से की डिज़ाइन में बदलाव के लिए प्रस्ताव बनाने और ज़रूरत पड़ने पर दोबारा निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।
यह आरओबी 2017 में स्वीकृत हुआ था, और 2018 में इसके डिज़ाइन को प्रशासनिक सहमति मिली थी, हालांकि तब सरकार इस डिज़ाइन से सहमत नहीं थी। इंजीनियरों ने 2021 में भूमिपूजन से पहले सरकार को इस डिज़ाइन पर 'समझा लिया'। मार्च 2023 में 18 करोड़ रुपये की लागत से ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ। रेलवे (भोपाल रेल मंडल और पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन) ने इस डिज़ाइन में गड़बड़ी बताई थी, लेकिन इसमें सुधार नहीं किया गया।
डिज़ाइन अनुमोदन में गड़बड़ी के आरोपी 4 अधिकारी:
एमपी सिंह: सेवानिवृत्त प्रभारी अधीक्षण यंत्री, जिन्होंने डिज़ाइन का अनुमोदन किया था। वे तब मुख्य अभियंता, लोक निर्माण सेतु मंडल कार्यालय में पदस्थ थे।
शानुल सक्सेना: सहायक यंत्री (डिज़ाइन), जो मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी सेतु परिक्षेत्र भोपाल में पदस्थ हैं और डिज़ाइन फ़ाइनल करते समय भी यहीं थीं।
संजय खांडे: प्रभारी चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी रीवा परिक्षेत्र में पदस्थ हैं। तब वे प्रभारी मुख्य अभियंता, लोनिवि सेतु परिक्षेत्र भोपाल में तैनात थे।
शबाना रज्जाक: प्रभारी कार्यपालन यंत्री (डिज़ाइन), जो डिज़ाइन फ़ाइनल करते समय पदस्थ थीं।
रेलवे की सहमति के बिना काम कराने के आरोप में निलंबित 4 इंजीनियर:
जावेद शकील: प्रभारी अधीक्षण यंत्री, जो मुख्य अभियंता, लोनिवि परिक्षेत्र भोपाल में पदस्थ हैं और उस समय प्रभारी कार्यपालन यंत्री थे।
उमाशंकर मिश्रा: अधीक्षण यंत्री, पीडब्ल्यूडी भोपाल मंडल क्रमांक-1 में पदस्थ हैं। तब वे सेतु संभाग में उपयंत्री थे।
रवि शुक्ला: अधीक्षण यंत्री, जो अभी पीडब्ल्यूडी भोपाल मंडल क्रमांक-1 में पदस्थ हैं और तब प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, लोनिवि भोपाल मंडल-1 में पदस्थ थे।
जीपी वर्मा: प्रभारी मुख्य अभियंता, लोनिवि सेतु परिक्षेत्र भोपाल में पदस्थ हैं और तब भी इसी पद पर थे।
जयंत क्षेत्र के मीना बाजार प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी पाई गई है। फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट, फर्स्ट एड और पानी-टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिना यह मेला जनस्वास्थ्य और जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। प्रशासनिक लापरवाही और नियमों की अनदेखी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
भितरिया ग्राम के वन विभाग की पहाड़ियों पर अवनी परिधि माइनिंग एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिली खनन लीज के विरोध में किसानों ने लवकुशनगर तहसील प्रांगण में क्रमिक अनशन शुरू किया। किसानों का आरोप है कि खनन से लाखों पेड़ कटेंगे और पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा। वहीं, राजस्व विभाग और वन विभाग पर मिलीभगत कर जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश पर सतना पुलिस ने कोलगवां थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इसमें 6 स्थायी वारंटियों और एक जिला बदर आरोपी को पकड़ा गया। साथ ही निगरानीशुदा बदमाशों के ठिकानों की चेकिंग कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
सतना-नागौद रोड पर लाखों रुपये के पाइप चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। राजस्थान के अलवर से गिरोह के सदस्य मिसरुद्दीन उर्फ मिसरू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर 9 लाख रुपये मूल्य के 103 पाइप बरामद हुए। गिरोह के सात सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
मैहर बायपास पर 31.15 करोड़ रुपये की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) तैयार हो चुका है। हालांकि बस ऑपरेटर इसे अपनाने से कतरा रहे हैं। परमिट दूरी, टैक्स स्लैब, दफ्तर की जगह और अन्य सुविधाओं की कमी को बड़ी अड़चन बताया जा रहा है। 25 सितंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर समस्या का हल खोजने की कोशिश होगी।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
जयंत क्षेत्र के मीना बाजार प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी पाई गई है। फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट, फर्स्ट एड और पानी-टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिना यह मेला जनस्वास्थ्य और जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। प्रशासनिक लापरवाही और नियमों की अनदेखी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
भितरिया ग्राम के वन विभाग की पहाड़ियों पर अवनी परिधि माइनिंग एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिली खनन लीज के विरोध में किसानों ने लवकुशनगर तहसील प्रांगण में क्रमिक अनशन शुरू किया। किसानों का आरोप है कि खनन से लाखों पेड़ कटेंगे और पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा। वहीं, राजस्व विभाग और वन विभाग पर मिलीभगत कर जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश पर सतना पुलिस ने कोलगवां थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इसमें 6 स्थायी वारंटियों और एक जिला बदर आरोपी को पकड़ा गया। साथ ही निगरानीशुदा बदमाशों के ठिकानों की चेकिंग कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
सतना-नागौद रोड पर लाखों रुपये के पाइप चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। राजस्थान के अलवर से गिरोह के सदस्य मिसरुद्दीन उर्फ मिसरू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर 9 लाख रुपये मूल्य के 103 पाइप बरामद हुए। गिरोह के सात सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
मैहर बायपास पर 31.15 करोड़ रुपये की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) तैयार हो चुका है। हालांकि बस ऑपरेटर इसे अपनाने से कतरा रहे हैं। परमिट दूरी, टैक्स स्लैब, दफ्तर की जगह और अन्य सुविधाओं की कमी को बड़ी अड़चन बताया जा रहा है। 25 सितंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर समस्या का हल खोजने की कोशिश होगी।
By: Star News
Sep 24, 2025just now