-
जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना ने बरसाई गोलियां, मौत
-
जेन-जी प्रदर्शन के बीच नेपाल में बढ़ी जेल तोड़ने की घटना
-

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
नेपाल में जेन-जी आंदोलन के उग्र रूप ने सभी को हैरान कर दिया है। नेपाल में अब शुक्रवार तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। नेपाल के रामेछाप जिला जेल में बड़े पैमाने पर कैदी भागने की फिराक में थे, जिन पर सेना द्वारा गोलीबारी की गई। इधर, नेपाल में जारी हिंसा का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। भारत-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही भारत से नेपाल के लिए चलने वाली मैत्री बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है। अब चोरी-छिपे आने-जाने वाले रास्तों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस हिंसा के चलते कारोबार भी पूरी तरह से ठप हो गया है। तमाम व्यापारियों का कारोबार इस वक्त पूरी तरह से बंद पड़ा है।
एसएसबी ने 35 कैदियों को पकड़ा
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है। इनमें से 22 कैदियों को उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 को बिहार में और तीन को बंगाल में पकड़ा गया।
सुशीला कार्की के नाम पर लगेगी मुहर

नेपाल में अंतरिम सरकार बनाने को लेकर आज फिर मीटिंग होगी। जेन-जी के प्रतिनिधि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान नेपाली सेना के चीफ भी मौजूद होंगे। जेन-जी प्रतिनिधियों ने अंतरिम सरकार के नए प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर पहले ही मुहर लगा दी है, इसलिए आज की चर्चा इसे औपचारिक रूप देगी।
सेना की गोली से तीन कैदियों की मौत
नेपाल के रामछेपा जेल में गुरुवार को सुरक्षा बलों की गोलियों से 3 कैदियों की मौत हो गई। इसके अलावा 14 कैदी घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया की कैदी जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी। फिलहाल जेल पर सेना का कंट्रोल है।
नेपाल में मरने वालों की संख्या 31 हुई
नेपाल में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। अब तक 25 शवों की पहचान हो चुकी है। जिन छह मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है, उनमें एक महिला शामिल है। ज्यादातर मृतकों की पहचान घटनास्थल से मिले दस्तावेजों या परिवार वालों की पहचान के आधार पर की गई है।
इंडिगो चलाएगा विशेष विमान
एयर इंडिया के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने 11 सितंबर से काठमांडू के लिए विशेष विमान चलाने का ऐलान किया है। इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा-काठमांडू में इस असाधारण समय में, हमारी प्राथमिकता आपको आपके प्रियजनों से मिलाना है। आज से, इंडिगो काठमांडू से आने-जाने के लिए 4 दैनिक निर्धारित उड़ानें फिर से शुरू करेगा।