मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बगौता में प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की। बगौता तिराहे पर शिवहरे परिवार के निवास पर सुबह 7 बजे ईडी के अफसरों ने दबिश दी। भोपाल से पहुंची ईडी की 5 सदस्यीय टीम ने 4 पुलिसकर्मियों के साथ स्व. देवी दीन शिवहरे के परिवार के घर पर जांच शुरू की।
By: Arvind Mishra
Oct 03, 2025just now
छतरपुर। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बगौता में प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की। बगौता तिराहे पर शिवहरे परिवार के निवास पर सुबह 7 बजे ईडी के अफसरों ने दबिश दी। भोपाल से पहुंची ईडी की 5 सदस्यीय टीम ने 4 पुलिसकर्मियों के साथ स्व. देवी दीन शिवहरे के परिवार के घर पर जांच शुरू की। जिले में अचानक ईडी की आमद से हड़कंप मच गया। दरअसल, ईडी की टीम ने शुक्रवार को छतरपुर शहर के शिवहरे परिवार के घर छापा मारा। यह कार्रवाई जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े एक केस की जांच के तहत की गई। भोपाल से पहुंची ईडी की टीम सुबह पहुंची और जांच शुरू की। यह घर सागर-कानपुर रोड पर बगौता तिराहे के पास स्थित है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने भी ईडी की छापामार कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की है और पुलिस टीम सहयोग के लिए मौके पर मौजूद रही।
छापेमारी के दौरान ईडी टीम के साथ आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने संबंधित बैंक खातों और लेन-देन से जुड़ी जानकारी जांच एजेंसी को उपलब्ध कराई। शिवहरे परिवार ठेकेदारी के साथ-साथ जमीन की खरीद-फरोख्त के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है। जांच एजेंसी को शक है कि कुछ लेन-देन संदिग्ध हैं, जिन्हें लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
जांच जिन लोगों को केंद्र में रखकर की जा रही है, उनमें अनंतराम शिवहरे और मुकेश शिवहरे शामिल हैं। अनंतराम पहले नल फिटिंग के ठेकेदार रहे हैं, जबकि मुकेश शिवहरे पन्ना में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। उनकी पत्नी डॉ. सोनल शिवहरे वर्तमान में ईसानगर में पदस्थ हैं।