×

बार-बार सिरदर्द हो सकता है खतरनाक, तनाव-चिंता और काम के दबाव जैसी स्थितियां बढ़ा सकती हैं माइग्रेन अटैक

सिर में दर्द होना बहुत आम है। तनाव-चिंता, काम के दबाव या फिर कुछ प्रकार की प्रतिकूल परिस्थतियां सिर में दर्द का कारण बन सकती हैं। आमतौर पर सिरदर्द की दिक्कत अपने आप या फिर कुछ सामान्य से उपाय करके ठीक हो जाती है।

By: Manohar pal

Nov 02, 20256:24 PM

view4

view0

बार-बार सिरदर्द हो सकता है खतरनाक, तनाव-चिंता और काम के दबाव जैसी स्थितियां बढ़ा सकती हैं माइग्रेन अटैक

सिर में दर्द होना बहुत आम है। तनाव-चिंता, काम के दबाव या फिर कुछ प्रकार की प्रतिकूल परिस्थतियां सिर में दर्द का कारण बन सकती हैं। आमतौर पर सिरदर्द की दिक्कत अपने आप या फिर कुछ सामान्य से उपाय करके ठीक हो जाती है। हालांकि अगर आपको बार-बार ये दिक्कत हो रही है तो सावधान हो जाने की जरूरत है।

यहां ये समझना भी जरूरी है कि हर बार सिरदर्द साधारण नहीं होता है। कुछ मामलों में सिरदर्द की समस्या माइग्रेन जैसी गंभीर स्थितियों का संकेत भी हो सकता है। वहीं जिन लोगों को पहले से माइग्रेन की दिक्कत बनी हुई है उन्हें अपनी सेहत को लेकर और भी सर्तकता बरतते रहने की सलाह दी जाती है। 

हर सिरदर्द माइग्रेन नहीं
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आमतौर पर सिर, गर्दन या मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं या मांसपेशियों में तनाव की समस्या के कारण सिर में दर्द होता है। जबकि माइग्रेन की स्थिति इससे कुछ अलग होती है।

सामान्य सिरदर्द में दर्द हल्का से मध्यम होता है और सिर के दोनों ओर महसूस होता है। वहीं माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल या साइकोसोमेटिक समस्या मानी जाती है जिसमें सिर के एक तरफ तेज दर्द के साथ मितली जैसी दिक्कत भी बनी रह सकती है। माइग्रेन का दर्द कई घंटों से लेकर 2-3 दिन तक रह सकता है।

कहीं ट्रिगर न हो जाए माइग्रेन?
डॉक्टर कहते हैं, माइग्रेन सिर्फ सिरदर्द नहीं है, बल्कि यह मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं और नसों पर असर डालता है। लंबे समय तक इसे अनदेखा करने पर यह न्यूरोलॉजिकल समस्याओं जैसे नींद की गड़बड़ी, चक्कर, दृष्टि संबंधी समस्या और डिप्रेशन तक का कारण बन सकता है। अध्ययन बताते हैं कि गंभीर माइग्रेन वाले लोगों में स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ सकता है। क्या आप जानते हैं कि कुछ स्थितियां माइग्रेन की समस्या को ट्रिगर करने वाली होती हैं? इनसे बचाव करते रहना बहुत जरूरी है।

ज्यादा तनाव लेना ठीक नहीं
तनाव माइग्रेन का सबसे आम कारण है। जब हम मानसिक दबाव में होते हैं, तो शरीर में कोर्टिसोल और एड्रेनालिन जैसे हार्मोन बढ़ जाते हैं, जिससे दिमाग की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ती और फैलती हैं। यह असंतुलन माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है। 

नींद की कमी 
रात में पर्याप्त नींद न लेना भी माइग्रेन का कारण बन सकते हैं। नींद के दौरान मस्तिष्क अपनी कार्यप्रणाली को मैनेज करता है, लेकिन जब नींद पूरी नहीं होती, तो मस्तिष्क में कुछ हार्मोन्स का स्तर प्रभावित हो जाता है इससे माइग्रेन अटैक का खतरा हो सकता है।


तेज रोशनी या शोर 
लंबे समय तक मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन देखना, तेज रोशनी या बहुत ज्यादा आवाज के कारण भी माइग्रेन अटैक होने का जोखिम बढ़ सकता है। इस तरह की स्थितियां मस्तिष्क की नसों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ाने वाली हो सकती हैं। इससे आंखों में तनाव और सिरदर्द दोनों बढ़ने लगता हैं, जिससे माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है। माइग्रेन वाले लोगों में ये स्थितियां सबसे आम ट्रिगर वाली मानी जाती हैं।

Disclaimer: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

नई सुबह, नया संकल्प: 2026 में इन आदतों को बदलकर खुद को दें 'सेहत का उपहार'

नई सुबह, नया संकल्प: 2026 में इन आदतों को बदलकर खुद को दें 'सेहत का उपहार'

नया साल 2026 आ रहा है! जानें वे कौन सी 7 आदतें हैं जिन्हें बदलकर आप साल भर स्वस्थ और तनावमुक्त रह सकते हैं। बेहतर खान-पान और मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेष टिप्स।

Loading...

Dec 30, 20253:53 PM

सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना: सफेद तिल के लड्डू बनाने की आसान विधि

सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना: सफेद तिल के लड्डू बनाने की आसान विधि

कड़ाके की ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए घर पर बनाएं पौष्टिक सफेद तिल के लड्डू। गुड़ और मूंगफली के मेल वाली इस आसान रेसिपी से पाएं गजब की एनर्जी।

Loading...

Dec 29, 20254:38 PM

मलाई को महीनों तक ताजा रखने के जादुई टिप्स: न आएगी बदबू, न होगा स्वाद खट्टा

मलाई को महीनों तक ताजा रखने के जादुई टिप्स: न आएगी बदबू, न होगा स्वाद खट्टा

क्या आपकी मलाई भी फ्रिज में रखे-रखे खट्टी हो जाती है? जानिए मलाई को स्टोर करने का सही तरीका ताकि वह महीनों तक खराब न हो और उससे शुद्ध, खुशबूदार घी निकले

Loading...

Dec 26, 20256:38 PM

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास कम लगती है लेकिन पानी कम पीना किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। जानिए सर्दियों में पानी पीना क्यों है जरूरी और कितनी मात्रा सही है।

Loading...

Dec 21, 20257:03 PM

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

सर्दियों में नहाते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। सिर से पानी डालकर नहाने की शुरूआत न करें। हाथ-पैर से शुरू करने के बाद सिर पर पानी डालें।

Loading...

Dec 18, 20254:55 PM