×

पीएम नरेंद्र मोदी को जापान में भेंट की गई दारुमा डॉल

पीएम मोदी भारत और जापान के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर सुबह टोक्यो पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिनजान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सेशी हिरोसे ने एक दारुमा डॉल भेंट की।

By: Sandeep malviya

Aug 29, 202510:31 PM

view11

view0

पीएम नरेंद्र मोदी को जापान में भेंट की गई दारुमा डॉल

टोक्यो । जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष पारंपरिक उपहार भेंट किया गया। सौभाग्य के प्रतीक माने जाने वाले इस तोहफे का नाम दारुमा डॉल है। दारुमा मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को यह तोहफा भेंट किया। साथ ही इसकी खूबियां भी बताईं। आइए जानते हैं क्या है दारुमा डॉल...।

पीएम मोदी भारत और जापान के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर सुबह टोक्यो पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिनजान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सेशी हिरोसे ने एक दारुमा डॉल भेंट की। मंत्रालय ने कहा कि यह विशेष कदम भारत और जापान के बीच घनिष्ठ सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों की पुष्टि करता है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेव सेशी हिरोसे से मिलना सम्मान की बात है और उन्होंने दारुमा डॉल भेंट करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। दारुमा को जापान में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है और इसका भारत से भी संबंध है। यह प्रसिद्ध भिक्षु बोधिधर्म से प्रभावित है।

सौभाग्य की प्रतीक है दारुमा डॉल

जापान में दारुमा डॉल को शुभ, सौभाग्य, धैर्य और लक्ष्य को पूरा करने का प्रतीक माना जाता है। गुन्मा स्थित ताकासाकी शहर प्रसिद्ध दारुमा डॉल का जन्मस्थान है। दारुमा डॉल गोल होती है और इसके हाथ-पैर नहीं होते हैं। इस डॉल की खासियत यह होती है कि यह गिरकर वापस सीधी खड़ी हो जाती है। इससे जुड़ी कहावत है कि सात बार गिरो, आठ बार खड़े हो। इसका मतलब है कि हार मानने के बजाय बार-बार उठ खड़ा होना। इस डॉल को लेकर मान्यता है कि जब कोई व्यक्ति लक्ष्य या इच्छा तय करता है तो गुड़िया की एक आंख काली कर दी जाती। जब लक्ष्य पूरा हो जाता है तो दूसरी आंख भी भर दी जाती है। 

भारतीय बौद्ध भिक्षु ने जापान में किया था बौद्ध को स्थापित

जापान में बौद्ध धर्म की स्थापना भारतीय बौद्ध भिक्षु बोधिधर्म ने की थी। वे एक हजार साल पहले जापान गए थे। उनको जापान में दारुमा दाशी के नाम से जाना जाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि दारुमा दाशी को जेन बौद्ध धर्म का भी एक आधारभूत व्यक्ति माना जाता है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

ग्रीनलैंड को अमेरिका बनाएगा अपना हिस्सा... ट्रंप ने नियुक्त किया विशेष दूत

ग्रीनलैंड को अमेरिका बनाएगा अपना हिस्सा... ट्रंप ने नियुक्त किया विशेष दूत

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के बाद ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की बात कही थी। ट्रंप की विस्तारवादी नीति पर कई देशों के कान खड़े हो गए थे। वहीं, अब ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने कहा-अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है।

Loading...

Dec 23, 202510:31 AM

बांग्लादेश: हादी को ठिकाने लगाने के बाद मोतालेब पर जानलेवा हमला

बांग्लादेश: हादी को ठिकाने लगाने के बाद मोतालेब पर जानलेवा हमला

बांग्लादेश में 2024 के छात्र आंदोलन का चेहरा रहे उस्मान हादी  की हत्या के बाद सोमवार को एक और छात्र नेता पर अज्ञात हमलावरों के हमला किया है। इससे देश में तनाव और बढ़ गया है। 

Loading...

Dec 22, 20253:36 PM

उलटफेर... अब ट्रंप ने 29 देशों से वापस बुला रहे अपने राजदूत 

उलटफेर... अब ट्रंप ने 29 देशों से वापस बुला रहे अपने राजदूत 

अमेरिका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 30 अनुभवी दूतावासों को उनके पद से हटा दिया है और उन्हें वापस बुला लिया है। जिन राजनयिकों को ट्रंप प्रशासन ने वापस बुलाया है, उनकी नियुक्ति बाइडन प्रशासन के समय हुई थी। ये सभी ट्रंप के दूसरे कार्यक्राल के दौरान भी बने हुए थे।

Loading...

Dec 22, 202512:01 PM

इंडोनेशिया... बस पलटी, 16 लोगों की मौत ... 13 की हालत गंभीर

इंडोनेशिया... बस पलटी, 16 लोगों की मौत ... 13 की हालत गंभीर

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक बस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं दावा किया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर बेकाबू हो गई और एक कंक्रीट बैरियर से टकराकर पलट गई।

Loading...

Dec 22, 20259:49 AM

दक्षिण अफ्रीका में हड़कंप... 11 लोगों को गोलियों से भून डाला

दक्षिण अफ्रीका में हड़कंप... 11 लोगों को गोलियों से भून डाला

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक टाउनशिप इलाके में अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान और हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।

Loading...

Dec 21, 202511:25 AM