आज-कल बाजार में स्किन केयर के नाम पर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घर की रसोई में ही एक ऐसा खजाना छिपा है जो इन सभी प्रोडक्ट्स को मात दे सकता है? बात हो रही है देसी घी की। देसी घी में मौजूद तत्व स्किन की कई दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं।
By: Manohar pal
Nov 11, 20256:24 PM
आज-कल बाजार में स्किन केयर के नाम पर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घर की रसोई में ही एक ऐसा खजाना छिपा है जो इन सभी प्रोडक्ट्स को मात दे सकता है? बात हो रही है देसी घी की। देसी घी में मौजूद तत्व स्किन की कई दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं। ये न सिर्फ नेचुरल है बल्कि हर तरह की स्किन के लिए सेफ भी है। तो अब महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भूल जाइए और घर पर तैयार करें ऐसी क्रीम, जो तैयार होगी घी की मदद से। इस क्रीम की खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल से सर्दी के मौसम में आपका चेहरा खिला-खिला रहेगा।
घी से क्रीम बनाने का सामान
2 चम्मच देसी घी
1 चम्मच एलोवेरा जेल
½ चम्मच गुलाब जल
1 विटामिन E कैप्सूल
विधि
इसे तब तक फेंटे, जब तक कि आपस में अच्छी तरह से मिक्स न हो जाएं। जब ये मिक्स हो जाएं तो अब इसमें गुलाब जल और विटामिन E मिलाएं। इस मिक्सचर को तब तक ब्लेंड करें जब तक यह क्रीमी और स्मूद न हो जाए। इसे एक एयरटाइट जार में स्टोर करें।
ऐसे करें अप्लाई
रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करें और इस क्रीम की थोड़ी मात्रा हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। अगर आप नियमित रूप से इस क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो आपको सप्ताह भर में फर्क नजर आने लगेगा।
कितने दिन चलेगी
अगर आप इसे कमरे के तापमान पर रखते हैं तो ये क्रीम 5 से 7 दिन तक सुरक्षित रहती है। इसे ठंडी, सूखी जगह पर रखें और हमेशा साफ हाथों या स्पैचुला से ही निकालें। वहीं अगर आप इसे फ्रिज में रखते हैं तो ये क्रीम 15 से 20 दिन तक आराम से चल सकती है। फ्रिज में इसे एयरटाइट कंटेनर में रखें ताकि नमी और हवा अंदर न जाए।
मिलेंगे ये फायदे
त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करती है
झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करती है
पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स घटाती है
सनबर्न और टैनिंग में राहत देती है
सर्दियों में ड्राई स्किन से बचाती है
सेंसिटिव स्किन के लिए भी सेफ है
होंठ और हाथों की ड्राइनेस दूर करती है