अगर आप भी दोमुंहे बालों की समस्या से जूझ रहे हैं और खूबसूरती पर नेगेटिव असर पड़ता है तो परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए एक ऐसे हेयर पैक की रेसिपी के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
By: Manohar pal
Aug 05, 20256:05 PM
अगर आप भी दोमुंहे बालों की समस्या से जूझ रहे हैं और खूबसूरती पर नेगेटिव असर पड़ता है तो परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए एक ऐसे हेयर पैक की रेसिपी के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, जो इस हेयर प्रॉब्लम को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है।
शहद और केलेसे बनाएं हेयर पैक
घर पर हेयर पैक बनाने के लिए आपको शहद और केले की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आपको एक कटोरी में एक पके हुए केले के छोटे-छोटे टुकड़े करने हैं। अब आपको इन टुकड़ों को अच्छी तरह से मैश कर लेना है। इसके बाद इसी कटोरी में 2 से 4 स्पून शहद भी निकाल लीजिए। आखिर में आपको इन दोनों नेचुरल चीजों को मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है।
इस्तेमाल करने का तरीका
आइए इस हेयर पैक को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के सही तरीके के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेते हैं। आपको इस केमिकल फ्री हेयर पैक को अपने बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लेना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 30 मिनट तक इस पैक को लगाए रखें। आधे घंटे के बाद आप हेयर वॉश कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेयर वॉश के लिए किसी भी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बालों के लिए फायदेमंद
इस हेयर पैक की मदद से आपको दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा केले और शहद में पाए जाने वाले तत्व आपकी हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूखे और बेजान बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए भी इस हेयर पैक को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है।