खंडवा-इंदौर रोड स्थित मोरटक्का पुल पर देर रात राखड़ लोड हाईवा ने दो कारों को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार उछलकर रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। वहां मौजूद मछुआरों ने कार ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। हाईवा का अगला हिस्सा पुल से लटक गया।
By: Arvind Mishra
Dec 15, 202511:17 AM

खंडवा। स्टार समाचार वेब
खंडवा-इंदौर रोड स्थित मोरटक्का पुल पर देर रात राखड़ लोड हाईवा ने दो कारों को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार उछलकर रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। वहां मौजूद मछुआरों ने कार ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। हाईवा का अगला हिस्सा पुल से लटक गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। वहीं मोरटक्का चौकी प्रभारी लखन डावर ने बताया कि हाईवा के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हाईवे से वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। दरअसल, बेकाबू हाईवा भी पुल की रेलिंग तोड़कर आधा लटकने से आवाजाही ठप हो गई। मोरटक्का चौकी पुलिस द्वारा बड़वाह पुलिस और नाविकों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चला कर कार को नर्मदा से निकलकर और वाहनों को सड़क से हटाकर आवाजाही शुरू करवाई गई। घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया।

नर्मदा नदी में जा गिरी कार
नर्मदा पुल पर रविवार रात करीब एक बजे राखड़ भरकर जा रहे हाइवा बेकाबू होने से इंदौर से खंडवा की ओर आ रहे 25 वर्षीय संजय पुत्र फूलचंद दंगोड़े निवासी मोहन अटूट की कार को हाइवा चालक ने टक्कर मार दी। कार उछलकर रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी।
मछुआरों ने निकाला बाहर
यहां राहत की बात यह है कि मौके पर मौजूद मछुआरों ने कार ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। वही पीछे से आ रहे छनेरा के फिलगुड चौराहा निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र शिवनारायण मीणा की कार हाईवा से टकरा गई। हाईवा चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा होने की आशंका है।
प्रतिबंध के बाद भी परिवहन
नर्मदा पुल से भारी वाहनों की आवाजाही संभाग आयुक्त द्वारा प्रतिबंधित की गई है, लेकिन हाईवे निर्माण के लिए राखड़ सहित अन्य सामग्री का परिवहन करने वाले कंपनी के भारी वाहनों को आवाजाही की छूट दी गई है। जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।