लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को बागवानी किसानों के लिए मुआवजे का मुद्दा गूंजा। अहमदनगर से एनसीपी सांसद नीलेश ज्ञानदेव लंके ने केंद्र सरकार से पूछा कि मौसम से प्रभावित बागवानी फसलें उगाने वाले किसानों को राहत देने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है।
By: Arvind Mishra
Dec 09, 202512:33 PM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को बागवानी किसानों के लिए मुआवजे का मुद्दा गूंजा। अहमदनगर से एनसीपी सांसद नीलेश ज्ञानदेव लंके ने केंद्र सरकार से पूछा कि मौसम से प्रभावित बागवानी फसलें उगाने वाले किसानों को राहत देने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्पादन के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा-देश के किसान बधाई के हकदार हैं। उन्होंने बताया कि इस साल फसलों का अनुमानित उत्पादन 357.732 मिलियन टन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.65 फीसदी अधिक है। वर्ष 2014-15 की तुलना में खाद्यान्न उत्पादन 41.94 प्रतिशत बढ़ा है और इसका श्रेय किसानों के साथ-साथ सरकार की कृषि नीतियों, तकनीक और सुधारों को जाता है।
सतत कृषि को बढ़ावा
शिवराज ने जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए सतत कृषि को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जलवायु अनुकूल कृषि नवाचार योजना को हवाला देते हुए कहा-यह अध्ययन हो रहा है कि जलवायु परिवर्तन का किसानों पर क्या असर पड़ता है।