मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बैठक में ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सुशासन से जुड़े कई निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद में लिए गए निर्णयों की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। दो थर्मल पावर प्लांट की यूनिट को मंजूरी मिली है।
By: Arvind Mishra
Sep 23, 2025just now
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक वंदे-मातरम् के सामूहिक गान के साथ आरंभ हुई।
भोपाल। स्टार समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बैठक में ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सुशासन से जुड़े कई निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद में लिए गए निर्णयों की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। दो थर्मल पावर प्लांट की यूनिट को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही 13 सरकारी अस्पतालों में 354 पद सृजित किए जाएंगे। मुरैना में सोलर पावर प्रोजेक्ट से अब लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी। विजयवर्गीय ने बताया कि एमपी पावर प्लस स्टेट के तहत बैठक में दो बड़े थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी दी गई। सतपुड़ा के सारणी में 660 मेगावाट का पावर प्लांट नई टेक्नोलॉजी से बनाया जाएगा, जिसकी लागत 11678 करोड़ रुपए होगी। राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा। अमरकंटक चचाई में भी 11476 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड को सौंपी गई। इन दोनों प्लांट का उद्देश्य भविष्य में बढ़ती विद्युत खपत को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बिजली उत्पादन सुनिश्चित करना था।
मध्यप्रदेश में पर्यटन की गतिविधयों को बढ़ावा देने के लिए एविएशन सेक्टर में तीन रूट पर हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने की योजना को मंजूरी दी गई। यह योजना पीपीपी मॉडल पर लागू होगी, जिससे पर्यटन के साथ व्यापार को भी गति मिलेगी। पर्यटन, धार्मिक, वाइल्डलाइफ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर चलाने की सुविधा के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में एविएशन लाने वाला पहला राज्य बन गया है।
पहले सेक्टर: इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधी सागर, मंदसौर, नीमच, हनुवंतिया, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, नलखेड़ा, भोपाल, जबलपुर शामिल हैं।
दूसरा सेक्टर: भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, टीकमगढ़, जबलपुर आदि स्थल शामिल हैं।
तीसरा सेक्टर: जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट सरसी, परसुली, सतना, मैहर, कटनी, सीधी, पेंच, डिंडोरी, भोपाल, इंदौर जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
पीएम मित्र पार्क का पहला प्रोजेक्ट एमपी में आया है। यहां एक भी प्लॉट खाली नहीं बचा। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हर पंचायत में मां के नाम की बगिया बनाने का निर्णय लिया गया। राज्य में बजट उत्सव मनाया जा रहा है, जिससे बाजारों में नई चमक आई है। सेवा संकल्प स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग कलेक्टर स्तर से करने का फैसला लिया गया।
पीएम मातृत्व अभियान के अंतर्गत सुमन सखी चैट लागू किया गया है। सिकल सेल के पीड़ितों की पहचान के लिए अब तक एक करोड़ स्क्रीनिंग कार्ड बांटे जा चुके हैं। इसके साथ ही फैकल्टी डॉक्टर की कमी दूर करने के लिए 13 अस्पतालों में 354 नए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद स्वीकृत किए गए।
मध्यप्रदेश को गुड गवर्नेंस के लिए केंद्र सरकार से अवॉर्ड मिला है। ई- मंडी, आयुष और टूरिज्म विभाग को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। बैठक में जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने स्वयं अपनी बात रखी और बताया कि अब मिडल क्लास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य बीमा पर जीरो जीएसटी और 70+ आयु वर्ग को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।