गंजबासौदा। शादी के सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। श्री शीतला शक्ति धाम पर माता पूजन के लिए दूल्हा-दुल्हन बाजे-गाजे के साथ पहुंच रहे हैं। एक जोड़ा जाता है, तो दूसरा आ जाता है। यह सिलसिला दिनभर और रात तक चलता रहा। परिजन और अन्य वाहन चालक सड़क किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। इससे गुरुवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।
सबसे गंभीर स्थिति तब बनी जब शासकीय जन चिकित्सालय से निकलने वाली एंबुलेंस जाम में फंस गई। करीब 10 मिनट तक एंबुलेंस रास्ता न मिलने के कारण खड़ी रही। मरीज के परिजनों और राहगीरों ने मिलकर रास्ता बनवाया, तब जाकर एंबुलेंस आगे बढ़ सकी। सड़क किनारे सब्जी-फल के ठेले और दुकानदारों की कतार ने परेशानी और बढ़ा दी। खरीदारी के लिए आने वाले लोग भी वाहन सड़क पर ही खड़े कर रहे हैं। मंदिर आने वालों को भी पूजा के समय कारें सड़क पर ही रोकनी पड़ रही हैं। इससे हर कुछ देर में जाम लग रहा है।
पाराशरी पुल की चौड़ाई बढ़ाई, पर किसी काम की नहीं
नागरिकों का कहना है कि पाराशरी पुल की चौड़ाई बढ़ने के बाद उम्मीद थी कि ट्रैफिक सुधरेगा। लेकिन सब्जी बाजार फिर से सड़क पर लगने लगा है। इससे बाजार क्षेत्र से लेकर मंदिर मार्ग तक जाम की समस्या बढ़ गई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर पालिका और ट्रैफिक विभाग ने समय रहते ठेले हटवाने, पार्किंग सुधारने और वैकल्पिक मार्ग बनाने जैसे कदम नहीं उठाए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।