मध्य प्रदेश के सागर जिले के पापेड़ गांव में मस्जिद निर्माण की खुदाई में भगवान राम की खंडित मूर्तियां मिलने से तनाव। हिंदू संगठनों ने मंदिर बनाने की मांग की। प्रशासन ने निर्माण कार्य रोककर मूर्तियां पुलिस अभिरक्षा में रखीं, पुरातत्व विभाग करेगा जांच।
By: Ajay Tiwari
Nov 21, 20257:17 PM
सागर. स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश के सागर जिले की बंडा तहसील के पापेड़ गांव में एक मस्जिद की चारदीवारी के लिए चल रही खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से भगवान राम की खंडित मूर्तियां मिली हैं। मूर्तियां निकलने की खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग मौके पर पहुंच गए और तत्काल मूर्तियों की पूजा शुरू कर दी, साथ ही उस स्थान पर मंदिर बनाने की मांग करने लगे।
हिंदू संगठनों का दावा है कि पहले यहां एक मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। उनकी इस मांग के बाद मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए, जिससे दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मूर्तियां पुलिस ने अभिरक्षा में लीं
बंडा एसडीएम नवीन ठाकुर ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने और दोनों पक्षों से बातचीत करने के प्रयास जारी हैं। एसडीएम ने कहा कि यह जमीन मस्जिद स्वामित्व की है, लेकिन फिलहाल सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मूर्तियों को पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा और अब पुरातत्व विभाग इसकी जांच करेगा कि ये मूर्तियां कहां से आई हैं। इस घटना के कारण पापेड़ गांव में फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ है।