By: Arvind Mishra
Sep 03, 2025just now
भोपाल। स्टार समाचार वेब
भोपाल में आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। पिछले 24 घंटे से लगातार साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापामारी चल रही है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों के दर्जनों अधिकारी भोपाल सहित देशभर के कई ठिकानों पर जांच कर रहे हैं। इस दौरान गुजरात और महाराष्ट्र में भी छापेमारी की गई है। दरअसल, भोपाल में साइंस हाउस गु्रप के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई में टैक्स चोरी के बडेÞ नेटवर्क का खुलासा हुआ है। जांच में विदेशी लिंक के साथ बोगस बिलिंग और सप्लाई की बात पता चली है। टीम ने साइंस हाउस के संचालकों के ठिकानों से एक करोड़ रुपए से अधिक कैश जब्त किया है। बैंकों के 20 लॉकर भी मिले हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है।
अब आयकर विभाग के अफसर साइंस हाउस के संचालक जितेंद्र तिवारी और उनके परिजन के बैंक खातों की भी जांच कर रहे हैं। जिन खातों में बड़ी रकम जमा हुई है, उसका स्रोत खंगाला जा रहा है। कैश और ज्वेलरी के सत्यापन के लिए बैंक अधिकारियों की टीम को भी बुलाया गया।
जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर सीबीडीटी को सौंपी जाएगी। कंपाइल रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्तियों को अलग से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। टीम ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर, मुंबई-गुजराज समेत कई शहरों में 30 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। भोपाल में छापामार कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही।
आयकर विभाग की टीम मेडिकल सर्जिकल उपकरणों के कारोबारी राजेश गुप्ता के यहां भी शिकंजा कसा है। उनके भोपाल में लालघाटी स्थित मकान पर जांच के दौरान मिले दस्तावेजों से विदेशी लिंक का पता चला है। विदेश में उनकी संस्था और कारोबार की जानकारी मिलने के बाद इस मामले में ईडी की एंट्री भी तय मानी जा रही है। यह भी पता चला है कि जितेंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता और अन्य के यहां से अर्जित अवैध आय से रियल एस्टेट में निवेश किया गया है।