आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर गिर गई। यह हादसा फूड प्लाजा के आगे हवेलिया गांव के पास किलोमीटर 103 के पास हुई है।
By: Arvind Mishra
Jun 26, 202510:41 AM
लखनऊ। स्टार समाचार वेब
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर गिर गई। यह हादसा फूड प्लाजा के आगे हवेलिया गांव के पास किलोमीटर 103 के पास हुई है। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। घटना के बाद मौके पर इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि ये हादसा इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास हुआ। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे गिर गई। हादसे के दौरान बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार, मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है। मृतक महिला की पहचान नेपाल की रहने वाली सईदा खातून और मृत पुरुष की पहचान दरभंगा के रहने वाले 55 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद इटावा के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।