नमस्कार, स्टार सुबह, खबरों के सफरनामे में आज (30दिसंबर) को बात देश- दुनिया, मध्यप्रदेश और आपके आसपास की. हर सुबह खबरी दुनिया से रूबरू करता बुलेटिन.
By: Ajay Tiwari
Dec 30, 20254:55 AM
स्टार सुबह, खबरों के सफरनामे में आज (30 दिसंबर) को बात देश- दुनिया, मध्यप्रदेश और आपके आसपास की. हर सुबह खबरी दुनिया से रूबरू करता बुलेटिन.
वॉशिंगटन। मेक्सिको रेल हादसे में 13 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखे पोस्ट में बताया कि नौसेना ने 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। राष्ट्रपति ने कहा-सरकारी राहत और बचाव कार्य एजेंसियों को मौके पर भेजा गया है। गवर्नर को भी पीड़ित यात्रियों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया गया है। इस रेल सेवा की शुरुआत साल 2023 में हुई थी। ये ट्रेन सलीना क्रूज बंदरगाह से कोएट्जाकोल्कोस के बीच 290 किलोमीटर का सफर करती है। विस्तार से पढ़ें...
लंदन। यूबीसी ओकनागन के शोधकर्ताओं ने यह पता लगाया है कि पौधे कैसे एक दुर्लभ प्राकृतिक यौगिक माइट्रैफिलीन का निर्माण करते हैं, जो कैंसर रोधी प्रभावों से जुड़ा हुआ है। टीम ने दो प्रमुख एंजाइमों की पहचान की है, जो अणुओं को उनके अंतिम रूप में आकार और मोड़ने का कार्य करते हैं, जिससे एक ऐसा पहेली हल हुई है जो वर्षों से वैज्ञानिकों को परेशान कर रही थी। विस्तार से पढ़ें...
लंदन। लंदन में किंगफिशर के पूर्व मालिक विजय माल्या के 70वें जन्मदिन के जश्न का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने तब विवाद खड़ा कर दिया जब आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने कैमरे के सामने हंसते हुए खुद को और माल्या को 'भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े' करार दिया। इस बयान के बाद भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। विस्तार से पढ़ें..
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए ₹79,000 करोड़ के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मंजूरी (AoN) दे दी गई है। इस ऐतिहासिक बैठक में सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों की उपस्थिति में सेना की मारक क्षमता को आधुनिक बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विस्तार से पढ़ें...
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के दौरान पार्टी के भीतर हलचल पैदा कर दी। दिग्विजय सिंह ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वे लालकृष्ण आडवाणी के चरणों में नीचे बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सिंह ने आरएसएस की संगठन शक्ति की तारीफ करते हुए लिखा कि कैसे एक जमीनी स्वयंसेवक देश का प्रधानमंत्री बन गया। विस्तार से पढ़ें...
नई दिल्ली। अरावली पर्वतमाला को लेकर उठे विवाद पर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सीजेआई सूर्यकांत ने आदेश दिया है कि विशेषज्ञ समिति की सिफारिशें और उन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई आगे की टिप्पणियां फिलहाल स्थगित रहेंगी। अदालत ने साफ किया कि अगली सुनवाई तक इन सिफारिशों को लागू नहीं किया जाएगा। इसके लिए डोमेन एक्सपर्ट्स की हाई पावर्ड कमेटी गठित होगी, जो खनन के पर्यावरणीय असर, परिभाषा की सीमाओं और संरक्षण की निरंतरता जैसे मुद्दों की जांच करेगी। विस्तार से पढ़ें...
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जमानत को हरी झंडी दिखा दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जहां याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक लगा दी है। विस्तार से पढ़ें...
मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में नए साल पर ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। आज से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं को यात्रा से परहेज करने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। विस्तार से पढ़ें...
भोपाल। नए साल में मध्यप्रदेश का मंत्रालय पुराने अफसरों से पूरी तरह से खाली हो जाएगा। नए-नए चेहरे नजर आएंगे। हालांकि उज्जैन सिंहस्थ-2028 को देखते हुए कुछ अनुभवी अफसरों का कार्यकाल सरकार बढ़ा भी सकती है। मध्यप्रदेश के जो अफसर रिटायर होने वाले हैं, उनमें आईपीएस अफसरों में एडीजी इंटेलिजेंस, आईजी लॉ एंड आर्डर के पद सरकार में काफी अहमियत रखते हैं। ऐसे में सरकार को इन दोनों पदों के लिए आईपीएस की तलाश करनी होगी। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा मंडल का पद भी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस पद के लिए भी सीनियर आईएएस की पदस्थापना सरकार करेगी। विस्तार से पढ़ें...
भोपाल मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी एवं आयुष विभाग के कॉलेजों में बड़ा बदलाव होगा। मध्यप्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंत्री इंदरसिंह परमार ने विभाग के अगले मिशन का प्लान बताया। दरअसल, आज सोमवार को प्रदेश उच्च शिक्ष मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषणा की कि अब प्रदेश में नए सत्र से कॉलेजों में स्टूडेंट्स की सार्थक एप से हाजिरी लगाई जाएगी। विस्ताार से पढ़ें...
चलते-चलते..
खुश रहने के लिए- आर्थिक स्थिति का नहीं मानसिक स्थिति का मजबूत होना जरूरी है।