अगस्त माह की शुरूआत से ही सागर में बारिश का दौर थमा था। जिससे दिन और रात के तापमान में उछाल आया।
By: Gulab rohit
Aug 13, 202510:28 PM
सागर । वेदर सिस्टम सक्रिय होने से सागर जिले में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ है। पिछले दो दिनों से जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बादल और बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।
दरअसल, अगस्त माह की शुरूआत से ही सागर में बारिश का दौर थमा था। जिससे दिन और रात के तापमान में उछाल आया। वातावरण में उमस बढ़ने से लोगों के गर्मी से हाल बेहाल थे। लेकिन अब फिर बारिश शुरू हुई है।
बुधवार को सुबह से ही शहर में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। जिसके बाद रुक-रुककर दिनभर हल्की बारिश का दौर बना रहा। बादल के बीच वातावरण में धुंध छाई रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम पारा 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के इस सीजन में जिले में अब तक 885 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है।
बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके असर से पूरे प्रदेश में फिर तेज बारिश शुरू हो सकती है। बुधवार को सागर जिले में बारिश का दौर बना हुआ है। आगामी 24 घंटों में जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
इस समय एक ट्रफ और एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की एक्टिविटी है। 13 अगस्त से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर से साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इसके असर से बारिश होगी।
नर्मदापुरम में दिन में रिमझिम बारिश
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में 12 दिनों से थमा बारिश का दौर बुधवार को शुरू हुआ। दोपहर 11बजे से रुक रुककर रिमझिम बारिश हो रही है। जिले के पिपरिया, इटारसी में भी सुबह करीब एक घंटे बारिश हुई। बारिश होने पर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। जिले में मानसून ने 18 जून को दस्तक दी थी। इसके बाद से अच्छी बारिश हुई है। जुलाई भर पानी गिरा है। अगस्त के शुरू होते ही बारिश थम गई। अगस्त माह में 12जून तक सिर्फ एक इंच पानी गिरा है।
31 जुलाई तक जिले की औसत बारिश पिछले साल से 8 इंच ज्यादा हो चुकी थी। अब तुलना करें तो आधा इंच ज्यादा बारिश हुई है। पिछले साल 13 अगस्त तक 35 इंच बारिश हुई थी। इस साल 35.68 इंच हो गई है। बारिश का आंकड़ा पिछले साल के बराबर हो गया है।
इटारसी में 12 दिन बाद फिर शुरू हुई बारिश
इटारसी। बुधवार सुबह 8 बजे से शहर में मानसून की वापसी हुई। आसमान में बादल छाए और रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बारिश से सड़कें भीग गईं और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को दिन का तापमान 38.8 डिग्री और रात का 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को दिन में 31.5 और रात में 25.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को दिन का तापमान 30 डिग्री और रात का 25 डिग्री सेल्सियस रहा। 1 जून से 13 जुलाई तक 786 मिली मीटर यानी 31 इंच बारिश दर्ज की गई।
पिछले साल इस अवधि में 34 इंच बारिश हुई थी। 12 दिनों से बारिश नहीं होने से किसान चिंतित थे। खेतों में लगी धान की फसल सूखने की कगार पर थी। आज की बारिश ने फसल को नया जीवन दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही 13 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई थी। बारिश के बीच स्कूली बच्चे अपने माता-पिता के साथ छाता लगाकर स्कूल पहुंचे। सड़कों पर बारिश और रंग-बिरंगे छातों का सुंदर नजारा देखने को मिला।
पिपरिया में 13 दिन बाद सुबह एक घंटे हुई बारिश
पिपरिया। पिपरिया में बुधवार सुबह 6 बजे से एक घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। नगर में 13 दिनों के बाद हुई इस बारिश से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। चौबीस घंटे में 0.591 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। स्कूली बच्चे रेनकोट और छाते के साथ स्कूल पहुंचे। बारिश की वजह से सुबह के समय अंधेरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी हुई है। इस सीजन में 1 जून से अब तक 39 इंच बारिश दर्ज की गई है।
बारिश धीमी गति से होने के कारण शहर में जलभराव नहीं हुआ। बुधवार सुबह अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा। यह दिनभर में बढ़कर 28 डिग्री तक पहुंच सकता है।
1 अगस्त से 13 अगस्त के बीच 1.457 इंच बारिश हुई है। पिछले साल 1 जून से 13 अगस्त तक 50 इंच बारिश हुई थी। इस वर्ष इसी अवधि में 39 इंच बारिश दर्ज की गई है। वर्तमान बारिश से धान की फसल को लाभ होगा। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।