बालों की देखभाल में सही कंघी का चयन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शैंपू या कंडीशनर का। पर अक्सर हम कंघी खरीदते समय ही लापरवाही कर देते हैं। हम बाजार में आकर्षक डिजाइन और रंग देखकर कंघी खरीद लेते हैं, जो बालों का दोमुंहापन, उलझन और डैमेज जैसी समस्याओं को बढ़ा सकती है
By: Manohar pal
Oct 29, 20255:40 PM
बालों की देखभाल में सही कंघी का चयन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शैंपू या कंडीशनर का। पर अक्सर हम कंघी खरीदते समय ही लापरवाही कर देते हैं। हम बाजार में आकर्षक डिजाइन और रंग देखकर कंघी खरीद लेते हैं, जो बालों का दोमुंहापन, उलझन और डैमेज जैसी समस्याओं को बढ़ा सकती है। इसलिए हमेशा अपने बालों की लंबाई, मोटाई और प्रकार के अनुसार कंघी चुनना चाहिए।
कंघी खरीदते समय ये हमेशा ध्यान रखें कि सही कंघी न केवल बालों को टूटने से बचाती है बल्कि बालों को सही आकार और चमक भी देती है। बहुत से लोगों को तो इस बारे में जानकारी ही नहीं है। ऐसे में आइए इस लेख में जानिए बालों के प्रकार के अनुसार सही कंघी कैसे चुनें, ताकि बालों की समस्याएं रहें आपसे कोसों दूर....
बालों का टाइप देखें
कंघी खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने बालों के प्रकार का ध्यान रखें। जैसे कि घुंघराले बालों के लिए चौड़े दांत वाली कंघी सही रहती है। अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो आप नॉर्मल कंघी का चयन कर सकते हैं। यदि आपके बाल काफी पतले हैं तो लकड़ी की कंघी खरीदकर उसका इस्तेमाल करें। बालों के टाइप का ध्यान नहीं रखेंगे, तो बालों के डैमेज होने का खतरा रहेगा। 
सामग्री चेक करें
बाजार में मिलने वाली सस्ती कंघी से भी आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। इसलिए इसकी क्वालिटी का ध्यान रखें। जैसे कि जो लकड़ी की कंघी आती है, वो स्कैल्प के लिए अच्छी मानी जाती है। वहीं प्लास्टिक वाली कंघी का इस्तेमाल रोजाना के लिए ज्यादातर सभी घरों में होता है। अगर आपको बाल स्टाइल करने का शौक है तो धातु वाली लकड़ी का चयन करें। 
कंघी का साइज देखें
सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ये सच है कि कंघी का चयन हमेशा अपने बालों के साइज के हिसाब से करना चाहिए। अगर आपके बाल छोटे हैं तो लंबी और बड़ी कंघी का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह आप छोटी कंघी इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल लंबे हैं तो ऐसी कंघी इस्तेमाल करें जो थोड़ी चौड़ी हो और जिसकी लंबाई भी थोड़ा ज्यादा हो।
 
कंघी करते समय रखें इन बातों का ध्यान