रायसेन जिले के उदयपुरा में मंगलवार दोपहर खेत में धान लगाने गए 4 मजदूर करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।
By: Gulab rohit
Aug 05, 20259 hours ago
रायसेन। रायसेन जिले के उदयपुरा में मंगलवार दोपहर खेत में धान लगाने गए 4 मजदूर करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। एक घायल को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायल रामकृष्ण अहिरवार ने बताया कि वे ग्राम रोसरा में धान लगाने गए थे। इसी दौरान खेत में गायों का झुंड आ गया। गायों को भगाने के लिए उनका छोटा भाई राममोहन अहिरवार (18) तार फेंसिंग के पास पहुंचा। वहां पड़े बिजली के तारों से उसे करंट लग गया।
छुड़ाने पहुंचे रामकृष्ण को भी करंट लगा
रामकृष्ण ने बताया कि राममोहन को छुड़ाने जब मैं पहुंचा तो मुझे भी करंट लगने लगा। यह देखकर उनके पिता हरिशंकर अहिरवार और ओमकार भी मदद के लिए आए। उन्होंने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गए।
गांव के वरुण त्रिपोलिया ने बताया कि रामकृष्ण के छोटे भाई राममोहन और गांव के ओमकार की मौत हो गई। हरिशंकर और रामकृष्ण घायल हो गए।
उदयपुरा थाना प्रभारी जयवंत सिंह ने बताया कि खेत में पंप चलाने के लिए कनेक्शन लिया गया था। उसका तार काटा-पीटा था। उसी से फेंसिंग में करंट आने की संभावना है। दो लोगों की मौत के बाद मर्ग कायम किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत:
रायसेन जिले के सिलवानी में सोमवार और मंगलवार को दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। सिलवानी-सागर रोड पर स्थित सिलवानी पुलिया के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में 25 वर्षीय युवक देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही तीन अन्य लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी। मोड़ पर नियंत्रण न रहने की वजह से दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां उनका इलाज जारी है। इससे पहले सोमवार को भी एक बाइक सवार दीपक नाम के युवक की जान चली गई थी। जबकि दूसरी बाइक पर सवार सूरज केवट और रोशन केवट जो घायल हुए थे।