आज, 5 अगस्त की खबरों में जानेंगे सुप्रीम कोर्ट की बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन को दी गई अहम सलाह के बारे में। साथ ही, अयोध्या में राम लला के लिए हीरे के आभूषण और राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार की खबर। इसके अलावा, एक विमान के टायर में कील मिलने की चौंकाने वाली घटना और मध्य प्रदेश विधानसभा की हलचलों पर विशेष रिपोर्ट।
By: Star News
Aug 04, 2025just now
नमस्कार
स्टार सुबह... पांच अगस्त के खबरों के सफरनामे बात... बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन से कहे 'सुप्रीम' बोल की... अयोध्या में राम लला धारण करें हीरे के आभूषण.. राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार की... विमान के टायर में घुसी कील की और मप्र विधानसभा की हलचल.
नई दिल्ली. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन और उसके आस-पास के क्षेत्र के विकास पर निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का संकेत दिया है। सुनवाई मंगलवार की सुबह 10:30 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मंदिर मैनेजमेंट कमेटी ने मंदिर के प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार के अध्यादेश का विरोध करते हुए याचिका दाखिल की है। विस्तार से पढ़िए..
अयोध्या. भगवान श्रीराम के आभूषण में अब सोने के साथ एक आभूषण हीरे का भी होगा। जल्द ही रामलला हीरे का आभूषण धारण करेंगे। राम मंदिर निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है। शेषावतार मंदिर के पास पुण्य आत्माओं का एक स्मारक बनाया जाएगा, जो लगभग 11 मीटर ऊंचा होगा। यह जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद मिश्र ने दी। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सख्त टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत ने कहा कि आपको कैसे पता कि चीन ने भारत की जमीन हड़पी है। अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बातें नहीं कहेंगे। आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। विश्वसनीय जानकारी क्या है। जब सीमा पार कोई विवाद होता है... तो क्या आप ये सब कह सकते हैं। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल/नई दिल्ली. आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है। पहले, दूसरे और तीसरे सोमवार की ही तरह देश के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवड़ियों समेत कई मंदिरों में लोग जल चढ़ाने पहुंचे। वहीं आखिरी सोमवार के कारण महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ धाम में 5 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पट रात 2.30 बजे खोले गए। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान मिलकर छात्रों और मरीजों की मानसिक स्थिति को समझने के लिए शोध करेंगे। विस्तार से पढ़िए...
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। डुमना एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 11.30 बजे इंडिगो का एयर बस के विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एयरबस यात्रियों को उतारने के बाद एप्रान में खड़े होने ले जाया जा रहा था। राहत की बात ये रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से फिर शुरू हुआ। जहां खाद, हेलमेट, आदिवासी और कुपोषण को लेकर विपक्ष के विधायक मुखर नजर आए। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि आदिवासियों की जमीन जबरन छीनी जा रही है। हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं देने पर परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हर चीज कानून में जरूरी नहीं है। विस्तार से पढ़िए...
चलते- चलते..
वक्त ने सब कुछ सिखाया, लेकिन वक्त पर नहीं सिखाया.