भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक महिला डॉक्टर ने मंगलवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। 27 वर्षीय डॉ. शिवांगी यादव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है
By: Ajay Tiwari
Jul 23, 20254 hours ago
हेडलाइट्स
भोपाल. स्टार समाचार वेब
खबर राजधानी भोपाल की हे. यहां यह महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सुसाइट नोट न मिलने से फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पीएम के बाद महिला डॉक्टर का शव उसके परिजनों को सौंपा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित तुलसी नगर में रहने वाली एक महिला डॉक्टर शिवांगी यादव (27) ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रात 8 बजे के आसपास की है, जब परिजनों ने उन्हें अपने घर में फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने तत्काल डॉ. शिवांगी को फंदे से उतारकर नजदीकी जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
पिता मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड हैं
पुलिस ने बताया कि डॉ. शिवांगी यादव एक प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करती थीं। उनके पिता कृष्ण कुमार यादव होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जाँच के बिंदु तय किए जाएंगे। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए डॉ. शिवांगी यादव का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जाँच कर रही है।