भोपाल. स्टार समाचार बेब
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 'लव-ड्रग्स जिहाद' के आरोपों से घिरे सारिक मछली परिवार पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज बुधवार को बड़ा बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। हथाईखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया और उसके आसपास की करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन पर किए गए मछली परिवार के करोड़ों रुपये के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है।
मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने पुष्टि की है कि मछली परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जों और निर्माणों को हटाया जा रहा है।
क्या है मामला?
दरअसल, सारिक मछली परिवार ने हथाईखेड़ा डैम के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से फार्महाउस, वेयरहाउस, मदरसा जैसे स्कूल, गोदाम और कई आवासीय घर बना रखे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने कर्मचारियों और नौकरों को भी इन्हीं सरकारी जमीनों पर मकान बनाकर दे रखे थे। इन सभी अवैध ढांचों पर आज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब सारिक मछली के भाई शाहवर मछली और भतीजा यासीन मछली एमडी ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में 'लव जिहाद' का एंगल भी सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन ने इस परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
पहले भी हुई थी कार्रवाई:
सारिक मछली के भाई सोहेल मछली के खिलाफ भी पुलिस पहले कार्रवाई कर चुकी है। लगभग पंद्रह दिन पहले, भोपाल जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से इसी क्षेत्र में सोहेल मछली के एक रेस्टोरेंट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर पांच करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को मुक्त कराया था।
देर रात बनी थी रणनीति:
बताया जा रहा है कि सोहेल मछली के रेस्टोरेंट को तोड़ने के बाद से ही प्रशासन ने मछली परिवार द्वारा हथाईखेड़ा कैचमेंट एरिया में किए गए सभी निर्माणों की कुंडली बनानी शुरू कर दी थी। बीते मंगलवार को इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए देर रात तक अधिकारियों के बीच बैठकें हुईं, जिसमें कार्रवाई की विस्तृत रणनीति तैयार की गई। आज बुधवार को जब जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए कोकता पहुंची तो अवैध निर्माण करने वालों ने हंगामा करने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
रसूख के चलते बची थी जांच:
सूत्रों के अनुसार, मछली परिवार का इस क्षेत्र में खासा दबदबा था। सरकारी जमीनें होने के बावजूद यहाँ मनचाहे निर्माण किए गए, जिनमें रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मदरसा, शादी हॉल, मैरिज गार्डन और फार्म हाउस शामिल थे। इन फार्महाउसों में बड़ी-बड़ी पार्टियाँ होती थीं, जिनमें कई हस्तियाँ शामिल होती थीं। मछली परिवार के कथित रसूख के कारण पहले कभी इन अवैध निर्माणों की जांच नहीं हुई थी। हालांकि, अब 'लव और ड्रग्स जिहाद' का मामला सामने आने के बाद एक-एक कर इनके कारनामों की फाइलें सामने आने लगी हैं, जिसके बाद प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है।
इन निर्माणों पर हुई कार्रवाई:
प्रशासन द्वारा जिन प्रमुख अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, उनमें शामिल हैं:
-
शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस (खसरा नंबर 55, शासकीय भूमि, वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता)
-
शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयरहाउस (40,000 वर्ग फीट, वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता)
-
शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म (शासकीय भूमि, वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता)
-
इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान का कारखाना (शासकीय भूमि, वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता)
-
अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर निर्मित अवैध मदरसा
-
शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद और शफीक अहमद की शासकीय जमीन पर बनी तीन मंजिला कोठी।