हरदा में करणी सेना के आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और एसडीओपी सहित पांच अधिकारियों को हटाया गया। जानें क्या है पूरा मामला और सीएम ने क्यों लिया यह निर्णय।
By: Ajay Tiwari
Jul 27, 2025just now
हाइलाइट्स
हरदा: स्टार समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में करणी सेना परिवार के आंदोलन के दौरान राजपूत छात्रावास में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना को लेकर गंभीर लापरवाही पाए जाने के बाद, मुख्यमंत्री ने हरदा के एडिशनल एसपी, एसडीएम और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से जिले से हटा दिया है। इसके साथ ही, कोतवाली टीआई और ट्रैफिक थाने के प्रभारी को भी नर्मदापुरम आईजी ऑफिस में अटैच कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत यह निर्णय लिया गया है। यह एक्शन समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग और स्थिति को संवेदनशील रूप से संभालने में की गई लापरवाही को लेकर लिया गया है।