शारदेय नवरात्र मेला मैहर में शुरू हो गया है। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन और 125 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। सात जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। वहीं रेलवे ने 15 लंबी दूरी की ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया है, लेकिन मेला स्पेशल ट्रेन नहीं चलाने से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 2025just now
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
सोमवार की शारदेय नवरात्र का मेला शुरू हो रहा है, शारदेय नवरात्र में देश के कोने-कोेने से त्रिकूट वासिनी मां शारदा का दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना मैहर पहुंचेंगे। नवरात्र के दौरान मैहर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस ने व्यापक इंतजाम किया है। गर्भगृह से लेकर पूरे मेला परिसर में पुलिस की मौजूदगी रहेगी। मेला ड्यूटी में 600 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है।
ड्रोन से निगरानी, बाइक से पेट्रोलिंग
नवरात्र मेले की पूर्व संध्या पर कलेक्टर मैहर रानी वाटड, एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने मंदिर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां जो कमियां थीं उन्हें तुरन्त ही दूर कराया गया। एसपी मैहर श्री सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मी पैदल गश्त करने के साथ ही बाइक से मेला क्षेत्र और त्रिकूट पर्वत के पैदल रास्ते में पेट्रोलिंग करेंगे। मंदिर के ऊपरी हिस्से से लेकर निचले हिस्से तक ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। एसपी मैहर श्री सिंह ने बताया कि दो ड्रोन कैमरे के अलावा 125 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे एक्टिव मोड पर हैं।
ड्यूटी में सात जिलों का फोर्स
शारदेय नवरात्र मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सात जिलों से पुलिस बल मैहर भेजा गया है। शनिवार की शाम एसपी मैहर अवधेश प्रताप सिंह और एएसपी चंचल नागर के द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। बताया गया कि दस दिवसीय नवरात्र मेला के लिए 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 6 उप पुलिस अधीक्षक, 15 से ज्यादा नगर निरीक्षक (इंस्पेक्टर) एवं एसएएफ की तीन कम्पनियां मैहर में भेजी गई हैं। मेले के लिए मैहर जिले से 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
छोटे स्टेशनों के यात्रियों को रेलवे ने नहीं दी राहत, होगी परेशानी
शारदेय नवरात्रि मेला आज से शुरू हो रहा है। मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए रेलवे ने लंबी दूरी की 15 जोड़ी ट्रेनों का स्पेशल ठहराव मेला अवधि तक दिया है। गाड़ियों के बढ़े हुए स्टॉपेज से श्रद्धालुओं को राहत तो मिलेगी लेकिन कम दूरी के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ऐसा इस लिए बताया जा रहा है क्योंकि रेलवे ने इस बार मेला स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 सालों से रेलवे प्रशासन द्वारा कटनी-सतना-मानिकपुर मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा नहीं दी जा रही है। बताया गया कि मैहर मेला के दौरान छोटे स्टेशनों के यात्री व श्रद्धालुओं को राहत देते हुए प्रतिदिन मेला अवधि तक चलाई गई थी। इस गाड़ी में सभी द्वितीय समान्य श्रेणी के कोच रहते थे। छोटे स्टेशनों के यात्रियों का केवल एक मात्र सहारा मेमू टेÑन है। इसका परिचालन समय से न होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
आज से इन गाड़ियों का ठहराव, नियमित एक भी नहीं
रेलवे प्रशासन ने 22 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक लंबी दूरी की ट्रेनों को मैहर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया है। इसमे नियमित गुजरने वाली एक भी ट्रेन नहीं है, बल्कि हफ्ते में चलने वाली 2, 3, 4, 5 एवं साप्ताहिक ट्रेने शामिल हैं। इन गाड़ियों का ठहराव 5-5 मिनट के लिए होगा। जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है उनमें अप-डाउन की गाड़ी संख्या 11055/56 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11059/60 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा एक्सप्रेस, 12669/70 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस, 19051/52 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 11045/46 कोल्हापुर एक्सप्रेस,15267/68 रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस, 18201/02 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, 11037/38 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 17610 /09 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस, 22103/04 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 18610/09 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस, 22971/72 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, 22131/32 पुणे-बनारस एक्सप्रेस, 15647/48 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 19045/ 46 सूरत-छपरा एक्सप्रेस शामिल है।
लंबी दूरी की ट्रेनें पहले से फुल
यात्रियों का कहना है कि मेला स्पेशल ट्रेन न चलने से सबसे ज्यादा परेशानी सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर स्टेशनों के साथ इस रूट के छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले जनरल यात्रियों को होगी। लंबी दूरी की गाड़ियों में भीड़ ठसाठस रहती है। जनरल कोचों में यात्रियों का बुरा हाल रहता है।
व्हीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध
प्रशासक मां शारदा देवी प्रबंध समिति की प्रशासक एसडीएम मैहर दिव्या पटेल ने श्रद्धालुओं के सुविधा व्यवस्था के दृष्टिगत मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार नवरात्रि मेला में मंदिर गर्भगृह के अंदर व्हीआईपी दर्शन व्यवस्था का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं की धार्मिक् भावनाओं का आदर करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आदेश जारी कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र मैहर में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक की मध्य रात्रि तक मांस-मछली एवं अंडा का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित किया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के अंतर्गत दंड के भागी रहेंगे।
इस तरह रेलवे ने की व्यवस्था