इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने बड़े ड्रग्स माफिया शुभम नेपाली को उज्जैन से दबोच लिया है। उस पर 18 गंभीर मामले दर्ज हैं और वह हर महीने 2 करोड़ रुपये का ड्रग्स कारोबार चलाता था। जानें पुलिस की इस बड़ी सफलता और उसकी मोडस ऑपरेंडी के बारे में।
By: Ajay Tiwari
Jul 30, 20256:30 PM
8
0

इंदौर: स्टार समाचार वेब
इंदौर पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। द्वारकापुरी पुलिस ने दो करोड़ रुपये प्रति माह का ड्रग्स कारोबार चलाने वाले कुख्यात माफिया शुभम नेपाली को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। नेपाली, जो दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाशों के साथ फरारी काट रहा था, वॉट्सएप कॉल के जरिए उन युवाओं के संपर्क में था जिन्हें उसने एमडी ड्रग्स बेचने के लिए रखा था।
जोन 4 के एडिशनल डीसीपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शुभम नेपाली (पिता सीताराम यादव) पर कुल 18 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, अड़ीबाजी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वह सात अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा था और उस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि लगभग दो साल पहले जेल में रहने के दौरान शुभम नेपाली की मुलाकात राजस्थान के बड़े ड्रग तस्कर अय्यूब लाला से हुई थी। इसी दौरान उसने ड्रग्स की दुनिया में कदम रखा। जेल से बाहर आने के बाद वह राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने लगा। द्वारकापुरी थाने में भी उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था। किशनगंज थाने में भी उसके खिलाफ एक मामला पंजीबद्ध है।
पुलिस के मुताबिक, शुभम नेपाली को महंगी गाड़ियों का शौक है। फरारी के दौरान उसने साढ़े तीन लाख रुपये की बाइक और एक कार भी खरीदी थी। पुलिस को उसके पास से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं, जो किसी मूसाखेड़ी वाले बदमाश के नाम पर पंजीकृत थे।
पुलिस ने बताया कि शुभम नेपाली के पास लगभग 12 युवा हैं, जो उसके लिए ड्रग्स की पुड़िया बाजार में सप्लाई करते थे। हैरानी की बात यह है कि उसके जेल में रहने के दौरान भी उसके लड़के द्वारकापुरी, राऊ, चंदन नगर और अन्नपूर्णा जैसे इलाकों में बेखौफ ड्रग्स बेच रहे थे। अनुमान है कि वह हर महीने लगभग 2 करोड़ रुपये का ड्रग्स कारोबार चला रहा था।
शुभम नेपाली का नाम एक महीने पहले तब सामने आया जब टीआई सुशील पटेल की टीम ने नशा बेचने के आरोप में श्रद्धा सबुरी कॉलोनी निवासी लोकेश मोरवाल और प्रजापत नगर निवासी रितेश उर्फ नेगू सोलंकी को ड्रग्स के साथ पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे शुभम नेपाली के लिए काम करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीराम नगर निवासी यश वानखेड़े और दीपक बामने भी इस इलाके में ड्रग्स बेचने का काम करते हैं।
फिलहाल, शुभम नेपाली को रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके पूरे नेटवर्क और ड्रग्स तस्करी के अन्य लिंक का खुलासा किया जा सके।

भोपाल के बागसेवनिया इलाके में जीजा ने 14 साल की नाबालिग साली से दुष्कर्म किया। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
By: Ajay Tiwari
Nov 16, 20253:46 PM

भोपाल पुलिस ने नकली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपी विवेक यादव ने छोटे दुकानदारों को निशाना बनाया और विदिशा-सीहोर तक $6$ लाख के नकली नोट खपाए। उसके पास से $2.25$ लाख के नकली नोट और $30$ लाख के नोट छापने का रॉ मटेरियल मिला है।
By: Ajay Tiwari
Nov 16, 20253:34 PM

मामला बढ़ता देख परमार ने वीडियो जारी कर कहा- कल आगर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम में उनके जीवन पर बोलते समय संदर्भों के क्रम में मुझसे गलती से राजा राममोहन राय के बारे में गलत शब्द निकल गए।
By: Arvind Mishra
Nov 16, 202512:14 PM

मध्यप्रदेश में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीती रात भोपाल में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पहली बार सीजन में नीचे पहुंच गया, जो राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन सहित अधिकांश शहरों में पारा सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया।
By: Arvind Mishra
Nov 16, 202511:35 AM

By: Arvind Mishra
Nov 16, 202510:21 AM
