इंदौर. स्टार समाचार वेब.
इंदौर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) ने 'लव जिहाद' के लिए फंडिंग के आरोपी और फरार चल रहे पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत की पार्षदी समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। अब इसे निगम परिषद की बैठक में रखा जाएगा, जहाँ दो-तिहाई बहुमत से इसे पारित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस फैसले से पहले अनवर कादरी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। हाल ही में पुलिस ने उसकी बेटी को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
मेयर ने बताया निगम का तीन साल का लेखा-जोखा
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने MIC बैठक की जानकारी देते हुए निगम परिषद के पिछले तीन सालों की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा परिषद ने तीन वर्षों में 635 किलोमीटर सड़कें बनाई हैं और 1550 किलोमीटर नई पेयजल लाइनें बिछाई हैं। इसके अलावा, शहर में 65 संजीवनी क्लीनिक खोले गए हैं और 27 नई पानी की टंकियों का निर्माण हुआ है। उन्होंने दावा किया कि इन तीन सालों में 3,000 से ज्यादा मूलभूत कार्यों को पूरा किया गया है।
भविष्य की योजनाएँ
मेयर ने शहर की सफाई व्यवस्था में अपनाए गए नए तरीकों की भी बात की। उन्होंने बताया कि नर्मदा के चौथे चरण के काम को भी मंजूरी दे दी गई है, जिससे अगले 30 वर्षों तक शहर में पानी की कमी नहीं होगी। निगम की सीमा में शामिल 29 गाँवों में भी पेयजल और सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही, शहर के मास्टर प्लान में शामिल 23 सड़कों के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है, जिससे यातायात सुगम होगा।