मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनात DSP कल्पना रघुवंशी पर दोस्त के घर से ₹2 लाख कैश और मोबाइल चोरी का आरोप लगा है। जहांगीराबाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, जबकि PHQ ने विभागीय नोटिस जारी किया है।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20255:54 PM
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) में तैनात एक पुलिस अधिकारी, डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही दोस्त के घर से ₹2 लाख नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में, जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ नामजद एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।
घटना के सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आए हैं, जिसमें महिला अधिकारी को दोस्त के घर आते-जाते देखा जा सकता है। पुलिस ने यह केस 24 सितंबर को दर्ज किया था।
जहांगीराबाद के गल्ला मंडी क्षेत्र में रहने वाली प्रमिला तिवारी ने पुलिस को बताया कि डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनकी दोस्त हैं और उनका उनके घर आना-जाना था। प्रमिला के अनुसार, 24 सितंबर को जब वह और उनकी बेटी घर पर थे, और वह दोपहर में नहाने के लिए कमरे में गई थीं, तभी किसी ने खुले गेट से घर में घुसकर उनका एक बैग चुरा लिया। इस बैग में उनके बच्चे की फीस के लिए रखे गए ₹2 लाख नकद और एक मोबाइल फोन था। नहाने के बाद बैग गायब देखकर प्रमिला को चोरी का पता चला।
दोस्त पर शक होने के बाद, प्रमिला ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। फुटेज में डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनके घर आती-जाती हुई साफ दिखाई दीं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह थी कि फुटेज में डीएसपी घर से बाहर निकलते समय हाथ में नोटों की गड्डी लिए हुए नजर आईं। यह वीडियो देखकर प्रमिला हैरान रह गईं और उन्होंने तुरंत जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
प्रमिला की शिकायत पर, पुलिस ने डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी की धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही महिला अधिकारी ने अपनी दोस्त को मोबाइल फोन तो लौटा दिया, लेकिन चोरी किए गए नकद पैसे अभी तक वापस नहीं किए हैं।
फिलहाल, आरोपी महिला अधिकारी फरार (underground) बताई जा रही हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।
इतना ही नहीं, पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में सख्त रुख अपनाने की बात कहते हुए आरोपी डीएसपी कल्पना रघुवंशी को विभागीय नोटिस जारी कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। मामले की जाँच अभी जारी है।