छिंदवाड़ा कफ सिरप त्रासदी पर मध्य प्रदेश की राजनीति में आया उबाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रभावित परिवारों को मदद देने की मांग की और डायएथिलीन ग्लाइकोल वाले सिरप पर सरकार को घेरा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का बयान और कांग्रेस का अनोखा विरोध जानें।
By: Ajay Tiwari
Oct 03, 20256:49 PM
8
0

कांग्रेस ने मंत्री को सिरप पिलाकर विरोध जताया
भोपाल. स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले ने एक बार फिर सियासी तूल पकड़ लिया है। विपक्ष ने सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं और प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल मदद की घोषणा करने की मांग की है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कफ सिरप के इस्तेमाल से बच्चों की किडनी फेल होने के कारण 7 बच्चों की मौत होना बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि बच्चों को दिए गए कफ सिरप के सैंपल में डायएथिलीन ग्लाइकोल (Diethylene Glycol) पाया गया है, जो एक खतरनाक औद्योगिक सॉल्वेंट है। सिंघार ने सवाल किया कि क्या मोहन यादव सरकार को इस गंभीर हादसे की खबर भी है या नहीं? उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को उन प्रभावित परिवारों की मदद की घोषणा करनी चाहिए, जिन्होंने इस लापरवाही की वजह से अपने बच्चों को खो दिया है।
इस बीच, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिनव बारोलिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की तस्वीर को कफ सिरप पिलाकर विरोध जताया। बारोलिया ने सरकार पर कफ सिरप के अवैध व्यापार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बिना किसी विस्तृत जांच के ही क्लीन चिट दिए जा रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच और बच्चों की मौत के सही कारण को सार्वजनिक करने की मांग की है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि लगभग 12 प्रकार की दवाइयों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि अभी तक 3 दवाइयों के सैंपल की जाँच रिपोर्ट आई है, जिनमें किसी भी प्रकार के हानिकारक तत्व नहीं मिले हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष बची हुई दवाइयों के सैंपल की रिपोर्ट जल्द ही आने की उम्मीद है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौतें कफ सिरप या किसी अन्य दवाई के कारण हुई हैं।

10
0
रामनगरी अयोध्या में गुरुवार की भोर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रीवा से अयोध्या भगवान राम के दर्शन के जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिससे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
By: Arvind Mishra
Dec 11, 202510:56 AM

रीवा और मऊगंज जिले के 75 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता इस वर्ष समाप्त हो रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि तय की है, और यदि निर्धारित समयसीमा में नवीनीकरण पूरा नहीं किया गया तो इन स्कूलों पर ताला लग सकता है।
By: Yogesh Patel
Dec 10, 202510:43 PM

देशभर में इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने और DGCA के नए नियमों से उत्पन्न संकट का असर अब रीवा एयरपोर्ट पर भी दिखने लगा है। 22 दिसंबर से शुरू होने वाली नई हवाई सेवा के लिए स्टेशन सेटअप होना था, लेकिन अभी तक इंडिगो का स्टाफ रीवा नहीं पहुंच पाया है, केवल सामान भेजा गया है। हालांकि निर्धारित तारीख पर हवाई सेवा शुरू करने में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी ओर, इंडिगो अव्यवस्था के कारण रीवा–दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से मौजूदा उड़ानों को अप्रत्याशित फायदा मिला है।
By: Yogesh Patel
Dec 10, 20259:39 PM

सीधी जिले की मझौली स्वास्थ्य टीम की पांच नर्सें उस समय देवदूत बनकर सामने आईं जब जंगल के बीच चलती बस में सवार गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जोखिम भरी स्थिति को समझते हुए स्टाफ नर्स अंजली गुप्ता और नेहा साकेत ने बिना समय गंवाए बस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। सीमित संसाधनों के बीच लिया गया उनका त्वरित निर्णय और साहसिक कदम पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। मां और नवजात की स्थिति पूरी तरह स्वस्थ है।
By: Yogesh Patel
Dec 10, 20258:57 PM

खजुराहो के गौतम होटल एंड रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से तीन कर्मचारियों की मौत ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मरने वालों के परिवारों और स्थानीय लोगों ने खजुराहो–बमीठा मार्ग पर 6 घंटे जाम लगाकर जमकर विरोध किया, जिससे मुख्यमंत्री का रूट बदलना पड़ा। घटना के दौरान न मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री-विधायक मौके पर पहुंचे, जिससे लोगों ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। कुल 12 कर्मचारी बीमार हुए थे, जिनमें से तीन की मौत ग्वालियर में इलाज के दौरान हुई।
By: Yogesh Patel
Dec 10, 20258:47 PM
