सीबीआई ने नीमच में सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के एक इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट और एक बिचौलिए को ₹3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देकर मांगी जा रही थी घूस।
By: Ajay Tiwari
Jul 18, 20256:10 PM
18
0

नीमच, मध्य प्रदेश: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नीमच में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) के एक इंस्पेक्टर और एक बिचौलिए को ₹3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 17 जुलाई की शाम को हुई, जब सीबीआई टीम ने पहले बिचौलिए को भूतेश्वर मंदिर के पास से पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को भी गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया था कि नारकोटिक्स अधिकारी उसे और उसके परिवार को नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देकर ₹3 लाख की रिश्वत की मांग कर रहा था। यह घूस की रकम एक बिचौलिए के माध्यम से मांगी जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई टीम ने 17 जुलाई को एक जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को ₹3 लाख की रिश्वत देने के लिए भेजा गया। बिचौलिए ने भूतेश्वर मंदिर परिसर में रिश्वत लेने के लिए बुलाया और जैसे ही उसने पैसे लिए, सीबीआई टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
बिचौलिए को पकड़ने के बाद सीबीआई ने उससे पूछताछ की और सेंट्रल नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को भी भूतेश्वर मंदिर परिसर में बुलाया। देर रात करीब 11:30 बजे सीबीआई टीम दोनों को अपने साथ ले गई। इंस्पेक्टर महेंद्र जाट मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है, जिसके चलते सीबीआई ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला एक गोपनीय शिकायत के आधार पर सामने आया।

मध्य प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां यानी निगम, मंडल और आयोग के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां अब फिर प्रारंभ होने जा रही हैं। क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को देखते हुए ये नियुक्तियां की जाएंगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा संगठन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है।
By: Arvind Mishra
Oct 26, 2025just now

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल में शनिवार रात से ही बारिश हो रही है, जो सुबह भी जारी रही। इससे पहले शनिवार को भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, पांढुर्णा समेत कई जिलों में बारिश हुई। शाजापुर के अकोदिया और पांढुर्णा में तो सड़कों से पानी बह गया।
By: Arvind Mishra
Oct 26, 2025just now

पन्ना जिले के पटी क्षेत्र की हीरा खदानों में दीपावली के मौके पर चार नायाब हीरे मिले। महादेव प्रसाद प्रजापति को तीन हीरे (2.58, 2.75 और 3.09 कैरेट) और सुरेश कोरी को 1.38 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ। सभी हीरों को पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कर जांच और सत्यापन किया गया। गुणवत्ता उच्च बताई गई और हीरों को आगामी सरकारी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
By: Yogesh Patel
Oct 25, 20259 hours ago

रीवा जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में फर्जी भुगतान का बड़ा घोटाला सामने आया है। रायपुर–भलुहा–मनगवां रोड, जिसका निर्माण एमपीआरडीसी के अधीन था, उसके नाम पर फर्जी मेजरमेंट बुक बनाकर एक करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया गया। इस घोटाले में तत्कालीन कार्यपालन यंत्री केके गर्ग और एसडीओ ओंकार मिश्रा की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। चीफ इंजीनियर आर.एल. वर्मा ने मामले पर टिप्पणी से इंकार किया है।
By: Yogesh Patel
Oct 25, 20259 hours ago

सतना में नागौद एसडीओपी रघु केशरी के भाई और ढाबा संचालक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अड़ीबाजी और मारपीट के आरोप में ढाबा संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि CCTV कैमरे का डीवीआर पुलिस कार्रवाई के दौरान गायब बताया जा रहा है। आरोप है कि डीवीआर एसडीओपी के कहने पर थाने के कर्मचारी ने निकाला। इस मामले पर रायल राजपूत संगठन ने जांच और एसडीओपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
By: Yogesh Patel
Oct 25, 202510 hours ago
