×

गांजा तस्करी के आरोप में भाई–बहनोई की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत: युवक कांग्रेस का पुतला दहन, कांग्रेस ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे और बर्खास्तगी की उठाई जोरदार मांग

सतना में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई की गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है। युवक कांग्रेस ने सिविल लाइन चौराहे पर पुतला दहन की कोशिश के दौरान पुलिस से जोरदार झूमाझटकी की, वहीं कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्यमंत्री के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग की। दो दिनों में राज्यमंत्री के तीन अलग–अलग बयान सामने आने से राजनीतिक गर्माहट और बढ़ गई है।

By: Yogesh Patel

Dec 10, 20258:23 PM

view4

view0

गांजा तस्करी के आरोप में भाई–बहनोई की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत: युवक कांग्रेस का पुतला दहन, कांग्रेस ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे और बर्खास्तगी की उठाई जोरदार मांग

हाइलाइट्स:

  • गांजा तस्करी केस से सियासी बवाल: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई–बहनोई की कथित गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के बाद युवक कांग्रेस ने पुतला दहन और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
  • कांग्रेस का मोर्चा, इस्तीफे की मांग: पूर्व विधायक कल्पना वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की।
  • दो दिन, तीन बयान: सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बीच राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के दो दिनों में तीन अलग–अलग बयान सामने आए, जिससे राजनीतिक आरोप–प्रत्यारोप और तेज हो गए। 

सतना, स्टार समाचार वेब

गांजा तस्करी के आरोप में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई - बहनोई की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। युकां ने जहां राज्यमंत्री का पुतला दहन किया वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस्तीफा मांगा। रैगांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होने राज्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि राज्य मंत्री के भाई और बहनोई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी कोई साधारण घटना नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि ने कहा कि सरकार एक ओर नशा मुक्ति अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के राज्यमंत्री के सगे भाई और रिश्तेदार नशे के कारोबार में पकड़े जा रहे हैं। इससे स्पष्ट  है कि इस अवैध व्यापार को संरक्षण प्राप्त है। पूर्व विधायक ने मांग की सीएम राज्यमंत्री से इस्तीफा मांगा। 

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिविल लाइन चौराहे पर धरना- प्रदर्शन किया। इस दौरान युकां कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करने के प्रयास किया। इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच पुतले को लेकर जमकर झूमाझटकी हुई। युकां कार्यकर्ता पुतले में पहले से ही आग लगाकर धरना स्थल पर पहुंचे जिसे छीनने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। यहां तक कि पुतला छीनने के लिए पुलिस कर्मियों ने युकां कार्यकर्ताओं को दौड़ा लिया और पुतला बचाने के लिए कार्यकर्ता भागते नजर आए। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के पुतला दहन के पहले धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युकां कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस नारे के बीच ही जोश में युकां नेताओें ने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए। 

नाली में गिरा कार्यकर्ता 

पुतले को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी के दौरान युवक कांग्रेस के महासचिव अंश त्रिपाठी नाली में गिर गए, जिससे पैर गंभीर चोटें आई। ये रहे मौजूद  &  प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित गुप्ता, उपाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, महासचिव शैलेश तिवारी, देव पांडे, सतेंद्र गर्ग, सचिन गर्ग,  तरुण प्रताप दहायत, सुनील गुप्ता, रेहान खान, अमन श्रीवास्तव, विनय प्रजापति, उज्जैफी खान, शुभम केशरवानी, वाशु तिवारी, शान खान,  कृष्णा नामदेव, मोहम्मद समीर, हर्ष गुप्ता, लक्ष्य पटरिया, दीपेश दाहिया, दुर्गेश कुशवाहा, ऋषि  आर्यन मिश्रा, वेदांत त्रिपाठी, नयन जायसवाल, शुभम गुप्ता, मयूर कुशवाहा, शुभम गर्ग, हैप्पी गुप्ता, मनीष पंडित,आर्यन गुप्ता, आयुष पंडित, अनिकेत सोनी, अंकित सेन, अमन साहू एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जब सीएसपी ने कहा...लाओ डंडा 

पुतला दहन के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पुलिस द्वारा पुतला छीन लेने के बाद सीएसपी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ज्ञापन देना हो तो दे दो, इसके बाद भी जब युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता हो-हल्ला मचाते रहे तो सीएसपी ने एक पुलिस कर्मी की ओर इशारा करते हुए कहा कि लाओ जरा डंडा... इसके बाद युकां कार्यकर्ताओं की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आओ किसे प्रसाद चाहिए। 

ये रहे मौजूद 

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नलिनेद्र मिश्रा, प्रवीण सिंह, गीता सिंह, उर्मिला त्रिपाठी, विधानसभा युवक कांग्रेसअध्यक्ष शुभम समदरिया, राजदीप सिंह मोनू,राममणि शुक्ला, सुरेंद्र सिंह कठबरिया, अशोक शर्मा, राजदीप सिंह मोनू, मयंक वर्मा, सोनू रैकवार, तरुणेन्द्र सिंह, राजू नीरज सिंह भाद,  टोनू सोनी, गांधी सिंह, बिटलू सिंह, रावेन्द सिंह, पद्ममधर सिंह, स्वतंत्र मिश्रा, गिरीश उरमलिया, बृजेश गर्ग सोनू इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

दो दिन, राज्यमंत्री के तीन बयान 

गांजा तस्करी के आरोप में भाई - बहनोई की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया में चल रही खबरों को लेकर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की दो दिन के अंदर तीन तरह के बयान सामने आए हैं। सवाल था कि आपके भाई- रिश्तेदार  पकड़े गए हैं गांजा तस्करी में क्या कहना है? 

1. राज्यमंत्री : जबरजस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग...। 

2. सरकार और कानून अपना काम कर रही है जो गलत करेगा उसको सजा मिलेगी, यही हमारे सरकार की खासियत है, जिस तरह से मीडिया रिश्तेदार बना लेता है मेरा अनुरोध है कि पहले आप उसकी पुष्टि कर लें। उसके तथ्यों की जानकारी के बाद ही रिश्तेदारी तय करें। आप अपने आप से निर्णय ले लेते हैं। समूचा विधानसभा मेरा परिवार है, सब दीदी बोलते हैं, मै सबको राखी बांधती हूं। 

3. पुलिस अपना काम कर रही है, गलत काम करने वाला जो भी अपराधी होगा चाहे नात हो या रिश्तेदार, जो भी गलत करेगा उसे बख्सेंगे नहीं। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अपना काम कर रही है, कार्रवाई कठोर से कठोर होगी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

रीवा–मऊगंज के 75 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों पर ताला लगने का संकट: मान्यता नवीनीकरण न कराने पर बंद हो सकती हैं कक्षाएँ, 15 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

रीवा–मऊगंज के 75 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों पर ताला लगने का संकट: मान्यता नवीनीकरण न कराने पर बंद हो सकती हैं कक्षाएँ, 15 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

रीवा और मऊगंज जिले के 75 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता इस वर्ष समाप्त हो रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि तय की है, और यदि निर्धारित समयसीमा में नवीनीकरण पूरा नहीं किया गया तो इन स्कूलों पर ताला लग सकता है।

Loading...

Dec 10, 202510:43 PM

इंडिगो संकट का रीवा एयरपोर्ट पर असर: नई हवाई सेवा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचा स्टाफ, सिर्फ उपकरण व सामान पहुँचा—22 दिसंबर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर

इंडिगो संकट का रीवा एयरपोर्ट पर असर: नई हवाई सेवा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचा स्टाफ, सिर्फ उपकरण व सामान पहुँचा—22 दिसंबर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर

देशभर में इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने और DGCA के नए नियमों से उत्पन्न संकट का असर अब रीवा एयरपोर्ट पर भी दिखने लगा है। 22 दिसंबर से शुरू होने वाली नई हवाई सेवा के लिए स्टेशन सेटअप होना था, लेकिन अभी तक इंडिगो का स्टाफ रीवा नहीं पहुंच पाया है, केवल सामान भेजा गया है। हालांकि निर्धारित तारीख पर हवाई सेवा शुरू करने में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी ओर, इंडिगो अव्यवस्था के कारण रीवा–दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से मौजूदा उड़ानों को अप्रत्याशित फायदा मिला है।

Loading...

Dec 10, 20259:39 PM

चलती बस में जीवन की जंग जीत गई मानवता: मझौली की नर्सिंग टीम ने जंगल मार्ग पर कराया सुरक्षित प्रसव, माँ और नवजात दोनों स्वस्थ—साहस, सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण

चलती बस में जीवन की जंग जीत गई मानवता: मझौली की नर्सिंग टीम ने जंगल मार्ग पर कराया सुरक्षित प्रसव, माँ और नवजात दोनों स्वस्थ—साहस, सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण

सीधी जिले की मझौली स्वास्थ्य टीम की पांच नर्सें उस समय देवदूत बनकर सामने आईं जब जंगल के बीच चलती बस में सवार गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जोखिम भरी स्थिति को समझते हुए स्टाफ नर्स अंजली गुप्ता और नेहा साकेत ने बिना समय गंवाए बस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। सीमित संसाधनों के बीच लिया गया उनका त्वरित निर्णय और साहसिक कदम पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। मां और नवजात की स्थिति पूरी तरह स्वस्थ है।

Loading...

Dec 10, 20258:57 PM

खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से 3 कर्मचारियों की मौत: परिजनों ने लगाया 6 घंटे जाम, सीएम का रूट बदला-मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायक के न पहुंचने पर भड़की संवेदनहीनता की बहस

खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से 3 कर्मचारियों की मौत: परिजनों ने लगाया 6 घंटे जाम, सीएम का रूट बदला-मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायक के न पहुंचने पर भड़की संवेदनहीनता की बहस

खजुराहो के गौतम होटल एंड रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से तीन कर्मचारियों की मौत ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मरने वालों के परिवारों और स्थानीय लोगों ने खजुराहो–बमीठा मार्ग पर 6 घंटे जाम लगाकर जमकर विरोध किया, जिससे मुख्यमंत्री का रूट बदलना पड़ा। घटना के दौरान न मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री-विधायक मौके पर पहुंचे, जिससे लोगों ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। कुल 12 कर्मचारी बीमार हुए थे, जिनमें से तीन की मौत ग्वालियर में इलाज के दौरान हुई।

Loading...

Dec 10, 20258:47 PM

सतना के 317 स्कूल शिक्षक संकट से जूझ रहे: 40 विद्यालय पूरी तरह शिक्षक विहीन, सैकड़ों में एकल शिक्षक—कक्षाएं खाली, कुर्सियां सूनी और बच्चों का भविष्य अधर में

सतना के 317 स्कूल शिक्षक संकट से जूझ रहे: 40 विद्यालय पूरी तरह शिक्षक विहीन, सैकड़ों में एकल शिक्षक—कक्षाएं खाली, कुर्सियां सूनी और बच्चों का भविष्य अधर में

सतना जिले में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा गंभीर शिक्षक संकट से गुजर रही है। जिला शिक्षा केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार 317 सरकारी स्कूल या तो पूरी तरह शिक्षक विहीन हैं या केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। 40 विद्यालयों में एक भी शिक्षक नहीं है, जबकि 277 स्कूल केवल एक शिक्षक पर निर्भर हैं। मझगवां, नागौद और उचेहरा जैसे विकासखंड सबसे अधिक प्रभावित हैं। Collector–DPC स्तर पर स्थिति सुधारने के लिए मर्जर और पदस्थापना पर चर्चा जारी है, लेकिन फिलहाल हजारों बच्चों की शिक्षा अधर में लटकी हुई है।

Loading...

Dec 10, 20258:32 PM