संभागायुक्त बीएस जामोद ने रीवा संभाग में "मंगलवार साइकिल डे" की शुरुआत की है, जिसके तहत अधिकारी-कर्मचारी सप्ताह में एक दिन साइकिल से दफ्तर आएंगे। इस पहल का उद्देश्य है ईंधन की बचत, पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य। जानिए कैसे यह नवाचार भविष्य की जीवनशैली को प्रभावित करेगा।
By: Yogesh Patel
Aug 04, 2025just now
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
जिले के अधिकारी - कर्मचारी सप्ताह में एक दिन साइकिल की सवारी करेंगे। संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने रीवा संभाग के सभी कलेक्टर और विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर मंगलवार साइकिल डे प्रारम्भ करने को कहा है। सप्ताह में एक दिन साइकिल के उपयोग की बात कहते हुए कमिश्नर श्री जामोद ने कहा है कि वर्तमान में हम सभी वैश्विक और स्थानीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इनमें ईंधन की बढती कीमतें, पर्यावरण प्रदूषण का स्तर और नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं गंभीर विषय बन चुके हैं, ये मुद्दे न केवल हमारी अर्थव्यवस्था पर दबाव डालते हैं, बल्कि हमारे जीवन की गुणवत्ता और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ वातावरण उपलब्धता को प्रभावित करते हैं। इन विषयों पर चिंतन करना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। संभागायुक्त ने अपने पत्र में संभाग के सभी जिला मुख्यालय के अधिकारियों - कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को थसडे -बाइसिकिल डे के पहल के तहत अपने कार्यालय आने के लिए साइकिल का उपयोग करें।
ये अपील
इसलिए पड़ी जरूरत