×

जिला अस्पताल में बैट्री चोरी से ऑपरेशन ठप, मरीज इंतजार में, पुलिस जांच में जुटी

रीवा जिला अस्पताल में इनवर्टर की बैट्री चोरी होने से बिजली बैकअप ठप पड़ गया है, जिसके चलते पिछले एक सप्ताह से ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। मरीज भर्ती हैं, डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन वैकल्पिक बिजली व्यवस्था न होने से सर्जरी टालनी पड़ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By: Yogesh Patel

Jan 09, 20266:22 PM

view14

view0

जिला अस्पताल में बैट्री चोरी से ऑपरेशन ठप, मरीज इंतजार में, पुलिस जांच में जुटी

हाइलाइट्स:

  • इनवर्टर बैट्री चोरी से जिला अस्पताल की बिजली व्यवस्था ठप
  • एक सप्ताह से ऑपरेशन स्थगित, मरीज परेशान
  • पुलिस जांच में जुटी, पहले भी हो चुकी है बैट्री चोरी

रीवा, स्टार समाचार वेब

करोड़ों के जिला अस्पताल में सप्ताह भर से आपरेशन ठप हैं। यहां सारे आपरेशन स्थगित कर दिए गए हैं। मरीज परेशान हैं। इसके पीछे वजह बैट्री चोरी है। बैट्री चोरी होने से बिजली का बैकअप ही ठप हो गया है। अब पुलिस तक शिकायत पहुंची है। पुलिस बैट्री चोर की तलाश में जुटी है। 

आपको बता दें कि जिला अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए यहां करोड़ों रुपए खर्च किए गए। बिस्तर की संख्या बढ़ाने के साथ ही नई मशीनरी लाई गई। नए ओपीडी भवन का भी हाल ही में डिप्टी सीएम ने शुभारंभ किया। उम्मीद थी कि सुविधाओं के विस्तार से मरीजों को फायदा होगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। सुविधाएं तो बढ़ी लेकिन इसके साथ ही यहां अव्यवस्थाएं भी बढ़ गर्इं। अब हालत ऐसे हैं कि मरीज तो भर्ती हैं लेकिन उनके आपरेशन नहीं हो रहे। कई दिनों से मरीजों के आपरेशन की डेट आगे बढ़ाई जा रही है। एक सप्ताह से ऐसे हालत बने हुए हैं। डॉक्टर हैं, मरीज हैं लेकिन आपरेशन नहीं हो रहे। 


यह भी पढ़ें: जिला न्यायालय और हनुमना के व्यवहार न्यायालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी



बिजली बैकअप नहीं होने से टल रहे आपरेशन

जिला अस्पताल में बिजली बैकअप की व्यवस्था नहीं है। यहां इनवर्टर लगा है। इस इनवर्टर की बैट्री पर ही चोर बार बार हाथ साफ कर लेते हैं। लाखों रुपए सुरक्षा कर्मियों पर अस्पताल खर्च कर रहा लेकिन चोरियां नहीं रुक रही। भारी भरकम बैट्री पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया और किसी को पता भी नहीं चला। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। दूसरी बार यह चोरी हुई है। बैट्री चोरी होने से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था ही ठप पड़ गई है। ऐसे में डॉक्टरों को आपरेशन टालना पड़ रहा है। कई मरीज लंबे समय से सिर्फ आपरेशन के इंतजार में भर्ती हैं। उनका इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा। 

अस्पताल में चोरी की घटनाएं हुईं थी। कुछ फाल्ट आया है। इसके कारण ऐसी स्थिति बनी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डॉ प्रतिभा मिश्रा, सिविल सर्जन कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल रीवा

COMMENTS (0)

RELATED POST

जिला अस्पताल में बैट्री चोरी से ऑपरेशन ठप, मरीज इंतजार में, पुलिस जांच में जुटी

जिला अस्पताल में बैट्री चोरी से ऑपरेशन ठप, मरीज इंतजार में, पुलिस जांच में जुटी

रीवा जिला अस्पताल में इनवर्टर की बैट्री चोरी होने से बिजली बैकअप ठप पड़ गया है, जिसके चलते पिछले एक सप्ताह से ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। मरीज भर्ती हैं, डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन वैकल्पिक बिजली व्यवस्था न होने से सर्जरी टालनी पड़ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading...

Jan 09, 20266:22 PM

जिला न्यायालय और हनुमना के व्यवहार न्यायालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी

जिला न्यायालय और हनुमना के व्यवहार न्यायालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी

रीवा के जिला एवं सत्र न्यायालय और हनुमना व्यवहार न्यायालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर खाली कराकर घंटों सर्चिंग की। बम स्क्वॉड को कोई विस्फोटक नहीं मिला, वहीं साइबर सेल धमकी भरे मेल की जांच में जुटी है।

Loading...

Jan 09, 20266:17 PM

साढ़े 6 करोड़ की लागत से अजयपाल किले तक बनेगी नई सीसी सड़क

साढ़े 6 करोड़ की लागत से अजयपाल किले तक बनेगी नई सीसी सड़क

अजयगढ़ में ऐतिहासिक अजयपाल किले तक पहुंच को आसान बनाने के लिए 6 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से नई सीसी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। पन्ना टाइगर रिजर्व और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने स्थल निरीक्षण किया। वन भूमि संबंधी अड़चनों के समाधान के बाद सड़क निर्माण शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है, जिससे पर्यटन को नई गति मिलेगी।

Loading...

Jan 09, 20266:10 PM

रीवा: प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली, पोखरी टोला में मची सनसनी, हालत गंभीर

रीवा: प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली, पोखरी टोला में मची सनसनी, हालत गंभीर

रीवा के समान थाना अंतर्गत पोखरी टोला में 35 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर अनुज दुबे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी। पुलिस जांच में जुटी।

Loading...

Jan 09, 20266:08 PM

एरर 402-502 से ठप ई-हाजिरी, हजारों शिक्षक उपस्थित होकर भी अनुपस्थित दिखे

एरर 402-502 से ठप ई-हाजिरी, हजारों शिक्षक उपस्थित होकर भी अनुपस्थित दिखे

सतना और मैहर जिले में हमारे शिक्षक एप की ई-हाजिरी व्यवस्था तकनीकी खामियों से ठप रही। एरर 402, 502 और टाइम आउट की समस्या के कारण शिक्षक, अतिथि शिक्षक और प्राचार्य हाजिरी नहीं लगा सके। नेटवर्क तलाशते शिक्षक छतों और बाउंड्री तक चढ़े, लेकिन हजारों लोग उपस्थित होकर भी अनुपस्थित दर्ज हो गए।

Loading...

Jan 09, 20265:54 PM