रीवा जिला अस्पताल में इनवर्टर की बैट्री चोरी होने से बिजली बैकअप ठप पड़ गया है, जिसके चलते पिछले एक सप्ताह से ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। मरीज भर्ती हैं, डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन वैकल्पिक बिजली व्यवस्था न होने से सर्जरी टालनी पड़ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By: Yogesh Patel
Jan 09, 20266:22 PM
हाइलाइट्स:
रीवा, स्टार समाचार वेब
करोड़ों के जिला अस्पताल में सप्ताह भर से आपरेशन ठप हैं। यहां सारे आपरेशन स्थगित कर दिए गए हैं। मरीज परेशान हैं। इसके पीछे वजह बैट्री चोरी है। बैट्री चोरी होने से बिजली का बैकअप ही ठप हो गया है। अब पुलिस तक शिकायत पहुंची है। पुलिस बैट्री चोर की तलाश में जुटी है।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए यहां करोड़ों रुपए खर्च किए गए। बिस्तर की संख्या बढ़ाने के साथ ही नई मशीनरी लाई गई। नए ओपीडी भवन का भी हाल ही में डिप्टी सीएम ने शुभारंभ किया। उम्मीद थी कि सुविधाओं के विस्तार से मरीजों को फायदा होगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। सुविधाएं तो बढ़ी लेकिन इसके साथ ही यहां अव्यवस्थाएं भी बढ़ गर्इं। अब हालत ऐसे हैं कि मरीज तो भर्ती हैं लेकिन उनके आपरेशन नहीं हो रहे। कई दिनों से मरीजों के आपरेशन की डेट आगे बढ़ाई जा रही है। एक सप्ताह से ऐसे हालत बने हुए हैं। डॉक्टर हैं, मरीज हैं लेकिन आपरेशन नहीं हो रहे।
यह भी पढ़ें: जिला न्यायालय और हनुमना के व्यवहार न्यायालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी
बिजली बैकअप नहीं होने से टल रहे आपरेशन
जिला अस्पताल में बिजली बैकअप की व्यवस्था नहीं है। यहां इनवर्टर लगा है। इस इनवर्टर की बैट्री पर ही चोर बार बार हाथ साफ कर लेते हैं। लाखों रुपए सुरक्षा कर्मियों पर अस्पताल खर्च कर रहा लेकिन चोरियां नहीं रुक रही। भारी भरकम बैट्री पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया और किसी को पता भी नहीं चला। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। दूसरी बार यह चोरी हुई है। बैट्री चोरी होने से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था ही ठप पड़ गई है। ऐसे में डॉक्टरों को आपरेशन टालना पड़ रहा है। कई मरीज लंबे समय से सिर्फ आपरेशन के इंतजार में भर्ती हैं। उनका इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा।
अस्पताल में चोरी की घटनाएं हुईं थी। कुछ फाल्ट आया है। इसके कारण ऐसी स्थिति बनी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डॉ प्रतिभा मिश्रा, सिविल सर्जन कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल रीवा