सतना केंद्रीय जेल के प्रहरी संजीव गुर्जर का वर्दी में हिस्ट्रीशीटरों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने का वीडियो वायरल हुआ। जेल अधीक्षक ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया। मामले ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
By: Star News
Sep 09, 20251 hour ago
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
दतिया के बाद अब सतना में भी वर्दी की गरिमा को दांव पर लगाकर जन्मदिन पार्टी मनाने का मामला सामने आया है। केंद्रीय जेल सतना में पदस्थ प्रहरी संजीव गुर्जर ने 4 सितम्बर की रात ड्यूटी के दौरान वर्दी में ही फिल्मी अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। चौकी क्रमांक 2 पर तैनात गुर्जर ने बुलेट बाइक पर ‘बुलेट राजा’ स्टाइल में केक काटा और हाथों में छलकते जाम के साथ जश्न मनाया। इस पार्टी में कई शातिर अपराधी भी शामिल हुए, जो जेल प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है। सूत्रों के अनुसार, जन्मदिन से महज चार दिन पहले 31 अगस्त को जेलर श्रीकांत त्रिपाठी ने संजीव गुर्जर को शराब के नशे में ड्यूटी करने पर फटकार लगाई थी। रात्रि गश्त के दौरान उन्हें हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के साथ चौकी क्रमांक 2 पर शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा गया था। यहां तक कि उनकी मेडिकल जांच (एमएलसी) जिला अस्पताल में कराई गई थी। इसके बावजूद कुछ ही दिनों बाद जेल प्रहरी गुर्जर ने खुलेआम पार्टी देकर अधिकारियों को अपनी दबंगई का संदेश दिया।
नोटिस जारी कर जवाब-तलब
वर्दी में जेल परिसर के सामने जेल प्रहरी का बर्थडे मनाने का बुलेट राजा अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जेल प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लिया। केन्द्रीय जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा ने नोटिस जारी कर प्रहरी संजय सिंह गुर्जर से जवाब -तलब किया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जन्मदिन सेलीब्रेट करना दिखाया जा रहा है जिसमें वर्दी में हो। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपना नियत कर्तव्य छोड़कर जन्मदिन सेलीब्रेट किया गया। यह जेल में सैनिक अनुशासन के विरुद्ध है। मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अनुसार ड्यूटी के बाद वर्दी पहनकर निजी कार्यक्रम करना अनुशासनहीनता है। यह कृत्य कदाचार की श्रेणी में आता है। एक दिन के अंदर इस विषय में स्पष्टीकरण कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। जवाब प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
चर्चा में वीडियो
ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वर्दीधारी प्रहरी अपराधियों के साथ शराब पीते और जश्न मनाते दिखाई दे रहा है। कानून व्यवस्था की रक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रहरी का यह रवैया पुलिस महकमे की छवि को दागदार करने वाला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जेल प्रहरी ही अपराधियों से सांठगांठ करके इस तरह की हरकत करेंगे तो आम जनता कानून व्यवस्था पर कैसे भरोसा करेगी? अब देखना दिलचस्प होगा कि जेल प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करता है?
रुपए की मांग प्रधान आरक्षक निलंबित
सोशल मीडिया में महिला सरपंच और एक अन्य से रुपए की मांग की बातचीत का आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया में दो आडियो वायरल हुए। एक आडियो में रामपुर बाघेलान थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय त्रिपाठी सरपंच पति और महिला सरपंच से बातचीत करते सुनाई दी रहा है, इस बातचीत में शिकायत के बाद अवैध शराब की बिक्री करने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई इसका जिक्र है। बातचीत तल्ख अंदाज में होती है, दूसरे वायरल आडियो में सुनाई दे रहा है कि प्रधान आरक्षक के द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि एक लाख रुपए से कम से कुछ नहंी होगा पूरा एक लाख देना होगा। प्रधान आरक्षक से बातचीत करने वाला कह रहा है कि उसने 70 से 75 हजार रुपए एकत्र कर लिए हैं। एक लाख रुपए एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है, एक घंटे के अंदर पैसा दे दिया जाएगा। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से रामपुर बाघेलान थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय त्रिपाठी को निलंबित कर दिया।