सतना में बिजली बिल बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई। 217 बैंक खाते सीज, 81 ट्रांसफार्मरों की सप्लाई बंद, करोड़ों की वसूली का अनुमान।
By: Star News
Jan 18, 20262:17 PM
हाइलाइट्स:
सतना, स्टार समाचार वेब
पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी अंतर्गत बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ राजस्व वसूली अभियान तेज हो गया है। सतना वृत्त अंतर्गत सभी 6 डिवीजनों में राजस्व वसूलने रोजाना एचटी बकायादारों के कनेक्शन काटने के साथ उपभोक्ताओं के खाते सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है। शनिवार को 200 से अधिक बकायादारों के बैंक अकॉउंट सीज किए गए वहीं 81 ट्रांसफार्मरों की बिजली सप्लाई बंद करने की कार्रवाई की गई। शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से 5 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलने का अनुमान है।
कनेक्शन जुड़वाने बिजली कार्यालय पहुंचे घरेलू उपभोक्ता
राजस्व वसूली अभियान में जिले के घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए जिन्होंने बीते तीन माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था और न ही अभी तक समाधान योजना का लाभ उठाया है। सतना वृत्त अंतर्गत शनिवार को 1 करोड़ 89 लाख के 300 घरेलू उपभोक्ताओं की बत्ती गुल कर दी गई। इन उपभोक्ताओं को समाधान का लाभ उठाने की भी हिदायत दी गई। बताया गया कि कई घरेलू उपभोक्ता कनेक्शन जुड़वाने बिजली कार्यालय भी पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि बिजली विभाग के खाते में जमा कराई जाएगी तत्काल सप्लाई निर्बाध की जाएगी।
6 डिवीजनों में चला वसूली अभियान
सतना सर्किल के अंतर्गत आने वाले सभी 6 डिवीजनों सतना ओएंडएम, मैहर, अमरपाटन, नागौद और रामपुर बाघेलान के साथ सिटी डिवीजन में यह कार्रवाई की गई। मौके पर ही बकायादार उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज करने और पंचनामा प्रकरण बनाने के कार्य सहायक अभियंताओं द्वारा किया गया। खाते सीज करने स्थानीय प्रशासन और बैंक अधिकारियों का सहयोग भी लिया जा रहा है। बताया गया कि सतना-मैहर जिलों में शनिवार को 217 बिजली कर्जदारों के बैंक खाते सीज कर दिए गए, जिनपर 1 करोड़ 40 लाख का राजस्व बकाया था। बताया गया कि यह कार्रवाई कंपनी द्वारा दी गई नोटिस को नजरअंदाज करने वाले उपभोक्ताओं पर की गई। विद्युत कंपनी का मानना है कि बकायादार खाता सीज होने के बाद शायद बकाया राशि चुकाएंगे।
यह कदम बकाया वसूली के लिए आवश्यक है। बिजली बिल बकायादारों को छूट का लाभ उठाने समाधान योजना का लाभ लेना चाहिए। यह अभियान सर्किल स्तर पर जारी रहेगा। यदि उपभोक्ता समय पर बिल नहीं चुकाते तो बिजली विभाग द्वारा सख्त कदम उठाया जायेगा। इस प्रकार की कार्रवाई में प्रशासन का सहयोग भी लिया जा रहा है।
प्रशांत सिंह, अधीक्षण अभियंता, सतना वृत्त