पश्चिम बंगाल में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने के विरोध में भोपाल में श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच ने 2 नंबर स्टॉप पर प्रदर्शन किया। संगठन ने कहा, मस्जिद बाबर के नाम पर बर्दाश्त नहीं।
By: Ajay Tiwari
Dec 09, 20255:21 PM
भोपाल स्टार समाचार वेब
पश्चिम बंगाल में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने के विरोध में राजधानी भोपाल में तीखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले हिंदू संगठनों ने 2 नंबर स्टॉप पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि भारत में किसी भी धार्मिक स्थल के निर्माण पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उसका नाम देश के सम्मान और विरासत से जुड़ा होना चाहिए। तिवारी ने मांग की, "अगर मस्जिद बनानी ही है, तो उसका नाम देश के सम्मानित सपूतों जैसे अब्दुल कलाम या अशफाकउल्ला के नाम पर रखा जाए। एक विदेशी आक्रांता बाबर के नाम पर मस्जिद का निर्माण और उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हाइलाइट्स
"पोस्टर को लेकर पुलिस से धक्का-मुक्की
प्रदर्शनकारी संगठन के कार्यकर्ता विरोध के एक अनोखे तरीके के साथ मौके पर पहुंचे थे। वे बाबर के नाम वाला शौचालय का एक पोस्टर लेकर आए थे, जिसे वे प्रतीकात्मक रूप से सार्वजनिक शौचालय परिसर में लगाने की तैयारी कर रहे थे।जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाने की कोशिश की, मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत हस्तक्षेप किया और विवादास्पद पोस्टर को जब्त कर लिया।

पुलिस प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की नहीं
इस दौरान पुलिस अधिकारियों और संगठन कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।सुरक्षा के कड़े इंतजामकिसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। विरोध स्थल पर क्विक रिस्पांस फोर्स (QRF) के 40 से ज्यादा जवान और 25-30 स्थानीय पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया और क्षेत्र में शांति बहाल की।
एमएलए हुमायूं कबीर ने रखी है आधारशिला
बता दें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की आधारशिला रखी। कबीर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंच पर मौलवियों के साथ फीता काटकर औपचारिकता पूरी की। इस दौरान नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। बंगाल के अलग-अलग जिलों से आए लोगों में कोई अपने सिर, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली तो कोई रिक्शा या वैन से ईंट लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा था।