हमारे किचन में मौजूद मसाले सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि कई बार स्किन केयर में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। बहुत से लोग घरेलू नुस्खों के तौर पर मसाले चेहरे पर लगाने की गलती कर बैठते हैं, ताकि उन्हें ग्लोइंग स्किन मिले।
By: Manohar pal
Nov 10, 20256:07 PM
हमारे किचन में मौजूद मसाले सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि कई बार स्किन केयर में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। बहुत से लोग घरेलू नुस्खों के तौर पर मसाले चेहरे पर लगाने की गलती कर बैठते हैं, ताकि उन्हें ग्लोइंग स्किन मिले। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मसाले त्वचा पर लगाने से नुकसान भी पहुंचा सकते हैं?
इन मसालों में मौजूद तीखे तत्व स्किन की ऊपरी परत को जला सकते हैं, जिससे लालिमा, खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है। कई बार तो एलर्जी इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर के पास जाना पड़ जाता है। इसलिए अगर आप घरेलू फेस पैक बना रहे हैं, तो ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन से मसाले चेहरे पर नहीं लगाने चाहिए।
दालचीनी
चेहरे पर दालचीनी लगाना कई लोग पसंद करते हैं क्योंकि ये एंटीबैक्टीरियल होती है, लेकिन इसकी गर्म तासीर त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसमें मौजूद सिनामल्डिहाइड नामक तत्व स्किन में जलन, लाल धब्बे और सूजन का कारण बन सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो दालचीनी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
लौंग
लौंग का तेल अक्सर पिंपल्स या एक्ने के इलाज में उपयोग किया जाता है, लेकिन इसका सीधा इस्तेमाल त्वचा को जला सकता है। इसकी गर्मी के कारण फफोले या जलन हो सकती है। लौंग का तेल या पाउडर लगाने से पहले हमेशा इसे किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाएं।
हींग
हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, लेकिन चेहरे पर लगाने से यह स्किन को इरिटेट कर सकता है। कई बार हींग से एलर्जी की समस्या, लालिमा या खुजली हो जाती है। इसलिए इसे सीधे चेहरे पर लगाने से बचें, खासकर जब आपकी स्किन ड्राई या संवेदनशील हो।
सरसों का पाउडर
सरसों का पाउडर विटामिन E से भरपूर होता है, लेकिन इसकी तीव्रता चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए ज्यादा होती है। अगर इसे बिना मिलावट सीधे लगाया जाए, तो स्किन पर जलन, रैशेज या दाग हो सकते हैं। अगर आप इसे किसी घरेलू फेस पैक में मिलाना चाहते हैं, तो मात्रा बहुत कम रखें और पहले पैच टेस्ट जरूर करें।